सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंट गई है। सभी फिल्म स्टार्स नेपोटिज़्म और इंसाइटर वर्सेज़ आउटसाइडर जैसे मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इन्हीं सब के बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने बयानों के कारण सबसे ज्यादा सुर्खियां बटौर रही हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) से की थी। जिसके बाद से ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
“I learned long ago, never to wrestle with a pig. You get dirty, and besides, the pig likes it. “ George Bernard Shaw
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 3, 2020
सोनू सूद से लेकर रितेश देशमुख और राजनेता संजय राउत तक, हर कोई उनके इस बयान की आलोचना कर चुका है। इसी बीच अब अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक ट्वीट किया है। सोनम ने ट्वीट कर जॉर्ज बर्नार्ड शॉ की मशहूर पंक्ति लिखी है, “मैं सुना था कि कभी भी सुअरों के साथ नहीं लड़ना चाहिए। ऐसा करने से आप गंदे हो जाएंगे, लेकिन सुअर को आनन्द आएगा।”
सोनम कपूर ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन यूजर्स इस ट्वीट को कंगना के खिलाफ हमला मान रहे हैं। आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद सोनम कपूर का एक इंटरव्यू भी काफी वायरल हुआ था, जिसमे अभिनेत्री कहती हैं कि वह नहीं जानती कि सुशांत कौन है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि सोनम को उनके टैलेंट के बल पर नहीं बल्कि नेपोटिज़्म के कारण इंडस्ट्री में पहचान मिली है।
Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY