प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस स्थिति से अवगत हैं और अकाउंट की सिक्यॉरिटी के कुछ कदम उठाए हैं। हम इस पूरे हालात की जांच कर रहे हैं, हालांकि अन्य खातों के प्रभावित होने के बारे में हमें अभी कोई जानकारी है।

0
409

नई दिल्ली | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। मोदी के अकाउंट को हैक करने वाले हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन की माँग की। हैकर ने बिटक्वाइन के रूप में डोनेशन की माँग की। हालांकि इस ट्वीट के बाद तुरंत ही ये ट्वीट्स डिलीट भी कर दिए गए। अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से या फिर पीएम मोदी के निजी ट्विटर हैंडल की तरफ़ से इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया गया है।

पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस स्थिति से अवगत हैं और अकाउंट की सिक्यॉरिटी के कुछ कदम उठाए हैं। हम इस पूरे हालात की जांच कर रहे हैं, हालांकि अन्य खातों के प्रभावित होने के बारे में हमें अभी कोई जानकारी है।

पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट से एक मैसेज में लिखा गया कि यह अकाउंट जॉन विक ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। हालांकि अब तक ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट है, उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

इससे पहले जुलाई महीने में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जेफ बेजॉस, बराक ओबामा सहित कई नामी गिरामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट्स को भी एक साथ हैक किया गया था। इस घटना के सामने आने के बाद पूरी दुनिया मे हलचल में मच गई। अमेरिका के सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सांसदों ने ट्विटर की जवाबदेही तय करने की मांग की थी। इससे पहले भारत के केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक किया था। वेबसाइट को स्वतंत्रता दिवस पर हैक कर लिया गया था और हैकरों ने पाकिस्तान से संबंधित संदेश भी डाले थे।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here