सुशांत सिंह राजपूत द्वारा सुसाइड के बाद सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल्स पर उनकी मौत को लेकर कई प्रकार की खबरें दिखाई जा रही हैं। इन सभी खबरों पर लगाम लगाने के लिए सुशांत के पिता के.के. सिंह के वकील विकास सिंह ने बुधवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में विकास सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दिवंगत अभिनेता की ज़िन्दगी में रिया चक्रवर्ती के आने के बाद से ही उन्हें मानसिक बीमारी शुरू हुई थी।
Sushant's 3 sisters & his father are pained by a negative, false campaign against the family. The campaign relates to his mental health. In spite of what has been said in FIR, it's being carried that family knew about his depression& concealed it:Lawyer of Sushant Rajput's father pic.twitter.com/CtjqHnmOhY
— ANI (@ANI) September 2, 2020
विकास वकील सिंह ने कहा, “सुशांत की तीन बहनों ने आज मुझसे मुलाकात की और बताया कि उनकी बीमारी और दवाई के बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं थी। उनका यह भी कहना है कि मीडिया में उनके परिवार को बदनाम करने के लिए गलत खबरें चलाई जा रही हैं, जिससे रिया चक्रवर्ती को फायदा पहुँच रहा है।” विकास ने यह भी बताया कि सुशांत ने आठ जून को अपनी बहन से फोन पर बात कर उन्हें एनज़ाइटी (घबराहट) की समस्या के बारे में बताया था।
सुशांत के पिता और परिवार ने ये फैसला लिया है कि कोई भी किताब, फिल्म और सीरियल अगर सुशांत के ऊपर लिखी जाएगी तो इसके लिए उनके पिता की लिखित मंजूरी लेनी पड़ेगी। उनकी अनुमति के बिना कुछ भी बनाने पर उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी : सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह pic.twitter.com/Fw84LQWstN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2020
के.के. सिंह के वकील ने आगे कहा कि सुशांत के पिता की अनुमति के बगैर उनकी ज़िन्दगी पर कोई भी फिल्म, सीरीज़ या किताब नहीं बन सकती। इसके लिए उन्हें परिवार की अनुमति लेनी होगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सुशांत की एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में भी बताया गया था। लेकिन विकास ने बताया कि सुशांत ने इस तरह की कोई पॉलिसी नहीं ली हुई थी। विकास ने अंत में कहा कि अभी तक उन्होंने किसी मीडिया चैनल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है, लेकिन यदि इस कॉन्फ्रेंस के बाद भी ऐसा होता है तो वे एक्शन जरूर लेंगे।