सुब्रमण्यम स्वामी ने बताई सुशांत की मौत की दो वजह, एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी किया सवाल

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में खुलासा करते हुए उनकी मौत की वजह बताई है। इसके अलावा उन्हें एम्स के डॉक्टर्स द्वारा तैयार की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं।

0
594

सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस की बेहद ही बारीकी से जाँच कर रही है, लेकिन इस पूरे मामले में अभी तक हत्या का एक भी सुराग उन्हें नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत के फैंस और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इसे अब भी हत्या ही बता रहे हैं। स्वामी ने ट्वीट कर बताया कि दो वजहों के कारण सुशांत की हत्या की गई है। इसके अलावा उन्होंने एम्स के डॉक्टर्स द्वारा तैयार की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

सुशांत की मौत की वजह का खुलासा करते हुए स्वामी ने लिखा, “सुशांत की मौत की वजह साफ है। वे बेहद प्रतिभाशाली और आत्मनिर्भर थे… बॉलीवुड उन्हें इग्नोर नहीं कर सकता था। क्योंकि सुशांत से मुकाबला करना मुश्किल था… इसीलिए उन्हें बाहर कर दिया गया। बॉलीवुड में हो रही बाकी सब बातें बस बहाना है।” दूसरी वजह के बारे में स्वामी ने लिखा कि वह राजनीति से सम्बंधित है, जिसका खुलासा वे बाद में करेंगे।

इसके अलावा स्वामी ने एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि डॉक्टर्स उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर यह नहीं बता सकते कि यह हत्या है या आत्महत्या, क्योंकि उनके पास सुशांत का शव नहीं है। स्वामी के अनुसार उनकी रिपोर्ट से केवल यह पता चल सकता है कि कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने क्या किया है और क्या नहीं। इस संदर्भ में उन्होंने यह भी कहा कि एम्स के डॉक्टर्स के पास सुनंदा पुष्कर की तरह एसएसआर का शव नहीं है, इसीलिए उनकी रिपोर्ट को सही नहीं कहा जा सकता।

Image Source: Tweeted by @swamy39

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here