सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस की बेहद ही बारीकी से जाँच कर रही है, लेकिन इस पूरे मामले में अभी तक हत्या का एक भी सुराग उन्हें नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत के फैंस और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इसे अब भी हत्या ही बता रहे हैं। स्वामी ने ट्वीट कर बताया कि दो वजहों के कारण सुशांत की हत्या की गई है। इसके अलावा उन्होंने एम्स के डॉक्टर्स द्वारा तैयार की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
Motive 1 for murder of Sushant is now clear. He was too independent and too talented for the Bollywood cartel to ignore. They could not compete so eliminate him. Rest is Bollywood cinema type alibi. Motive 2 I will state later— it is political but I need more research
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 2, 2020
सुशांत की मौत की वजह का खुलासा करते हुए स्वामी ने लिखा, “सुशांत की मौत की वजह साफ है। वे बेहद प्रतिभाशाली और आत्मनिर्भर थे… बॉलीवुड उन्हें इग्नोर नहीं कर सकता था। क्योंकि सुशांत से मुकाबला करना मुश्किल था… इसीलिए उन्हें बाहर कर दिया गया। बॉलीवुड में हो रही बाकी सब बातें बस बहाना है।” दूसरी वजह के बारे में स्वामी ने लिखा कि वह राजनीति से सम्बंधित है, जिसका खुलासा वे बाद में करेंगे।
Some Police officials are briefing the media that the AIIMS post mortem will decide whether it is murder or suicide. How can they when they did not have the SSR body as in the case of Sunanda? At most AIIMS report can show what was done or not done by Dr.Cooper Hospital doctors.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 2, 2020
इसके अलावा स्वामी ने एम्स की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि डॉक्टर्स उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर यह नहीं बता सकते कि यह हत्या है या आत्महत्या, क्योंकि उनके पास सुशांत का शव नहीं है। स्वामी के अनुसार उनकी रिपोर्ट से केवल यह पता चल सकता है कि कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने क्या किया है और क्या नहीं। इस संदर्भ में उन्होंने यह भी कहा कि एम्स के डॉक्टर्स के पास सुनंदा पुष्कर की तरह एसएसआर का शव नहीं है, इसीलिए उनकी रिपोर्ट को सही नहीं कहा जा सकता।
Image Source: Tweeted by @swamy39