इन घरेलू नुस्खों से बालतोड़ की समस्या होगी जड़ से खत्म, दर्द और सूजन में भी मिलेगा आराम

0
726

बालतोड़ (Boils) एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसका दर्द केवल इससे पीड़ित व्यक्ति ही जान सकता है। बालतोड़ हमारे शरीर के किसी भी हिस्से जैसे गले, मुँह, बगल, जाँघ, पैर या प्राइवेट पार्ट आदि किसी भी स्थान पर हो सकता है। आमतौर पर साफ-सफाई ना रखने के कारण या किसी इन्फेक्शन के कारण बालतोड़ होता है। जब कोई बाल जड़ से टूट जाता है तो वहाँ पर सबसे पहले एक फुंसी निकल आती है। इसके बाद उसके आसपास की जगह भी लाल होने लगती है और उसके अंदर मवाद भर जाता है। धीरे-धीरे वह छोटी फुंसी एक फोड़े का रूप ले लेती है, जिस कारण व्यक्ति को बेहद दर्द का सामना करना पड़ता है।

बालतोड़ होने पर व्यक्ति को बुखार आ सकता है। इसके अलावा उसे चलने-फिरने और खाने में भी परेशानी होती है। बालतोड़ होने पर लोग डॉक्टर से सलाह लेते हैं और डॉक्टर्स मरीज को कुछ एंटी बैक्टीरियल दवाइयाँ लिखकर दे देते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय (Home remedies for boils) बताएंगे, जिन्हें आप घर पर खुद आज़मा सकते हैं।

इन उपाय की मदद से आपके बालतोड़ की समस्या बहुत जल्द खत्म हो जाएगी और दर्द में भी आराम मिलेगा-

हल्दी का पेस्ट

प्राचीन समय से ही हल्दी का इस्तेमाल एंटी सेप्टिक के तौर पर किया जा रहा है। हल्दी पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे घाव वाली जगह पर दिन में दो बार लगाएं।

गर्म पानी की सिकाई

गर्म पानी की सिकाई करने से आपको दर्द में बेहद आराम मिलेगा। इसके लिए आप एक कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर 10-15 मिनट सिकाई कर सकते हैं। सिकाई के पानी में आप थोड़ा सा नमक भी मिला सकते हैं।

लहसुन की कली

लहसुन की कली दूध में भिगोकर अपने फोड़े पर लगाना है। ऐसा करने से आपके घाव से मवाद निकल जाएगी और सूजन भी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here