हाल ही में रिया चक्रवर्ती द्वारा एक चैनल को दिया गया इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू की आलोचनाएं भी की जा रही हैं और यूज़र्स इस इंटरव्यू को फिक्स बता रहे हैं। अब ज़ी न्यूज़ के पत्रकार सुधीर चौधरी ने भी इस इंटरव्यू को फरमाइशी इंटरव्यू करार दिया है। सुधीर चौधरी ने बताया कि जिस तरह पहले जमाने पर रेडियो पर फरमाइशी गाने चला करते थे, उसी तरह आज के जमाने में टीवी पर फरमाइशी इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
#DNA : 'जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे' वाला इंटरव्यू@sudhirchaudhary pic.twitter.com/Yw69tP627w
— Zee News (@ZeeNews) August 28, 2020
सुधीर चौधरी ने अपने शो डीएनए में कहा कि इस तरह के फरमाइशी इंटरव्यू पत्रकारिता नहीं बल्कि एक्टिंग होती है। इसमें इंटरव्यू देने वाला व्यक्ति इस तरह की एक्टिंग करता है, जैसे उसे कुछ पता ही नहीं और इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति उससे तीखे सवाल पूछने की एक्टिंग करता है। चौधरी ने यह भी बताया कि आमतौर पर आरोपी अपनी जनता को अपने पक्ष में करने के लिए इस तरह का इंटरव्यू देते हैं, जिसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी होती है।
पत्रकार सुधीर ने बताया कि रिया के वकील ने उनके चैनल से भी संपर्क किया था और रिया का इंटरव्यू कराने की अपील की थी। लेकिन इस इंटरव्यू के साथ रिया के वकील ने यह शर्त रखी थी कि ज़ी न्यूज़ पर सभी खबरें रिया के पक्ष में दिखाई जाएगी। सुधीर ने आगे कहा कि इस तरह की शर्त पत्रकारिता के आदर्शों के खिलाफ होती है, इसीलिए उन्होंने रिया के इस ऑफर को ठुकरा दिया। रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू उनकी सीबीआई जाँच से ठीक एक दिन पहले आयोजित किया गया था। सुधीर चौधरी का कहना है कि रिया ने जान-बूझकर अपने अनुसार इंटरव्यू का समय तय किया था।