सुशांत के दोस्तों के बाद अब सीबीआई कर रही है मुंबई पुलिस से पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने आज सुशांत के दोस्तों के अलावा मुंबई पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ भी की।

0
287

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जोरों-शोरों से पूरे केस की जांच कर रही है। सीबीआई सुशांत के केस से जुड़े हर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने कल शाम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और सुशांत के कुक से भी पूछताछ की थी। कल रात देर तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई आज सुबह से ही सुशांत के दोस्तों और उनके दूसरे कुक से पूछताछ कर रही है।

इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि सुशांत के दोस्तों के अलावा सीबीआई ने मुंबई पुलिस के डीसीपी त्रिमुखे और अन्य दो पुलिस अधिकारी से भी पूछताछ की है। सुशांत के मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस शक के घेरे में थी, क्योंकि सुशांत के मौत के बाद भी मुंबई पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था, जिसके लिए मुंबई पुलिस पर काफी सवाल भी उठे थे। मीडिया खबरों के मुताबिक सीबीआई कल कूपर अस्पताल भी गई थी, जहां पर सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ था।

हम आपको बता दें सीबीआई के जांच में सुशांत के दोस्त संदीप को काफी शक के नजरों से देखा जा रहा है क्योंकि जिस एंबुलेंस से सुशांत को कूपर अस्पताल ले जाया गया था, उस एंबुलेंस के ड्राइवर से संदीप ने 4 बार फोन पर बात की थी। हम आपको बता दें कि सुशांत के परिवार के वकील भी यह बात कह चुके हैं कि सुशांत का परिवार संदीप को नहीं जानता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here