बिहार विधानसभा चुनाव काफी करीब आ चुके हैं। दल बदलने वाले नेताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायकों ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन छोड़कर नीतीश कुमार का दामन थाम लिया और इस पूरी प्रक्रिया को लालू प्रसाद यादव की पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। आज लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय सहित आरजेडी विधायक जयवर्धन यादव, फराज फातमी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जेडीयू में शामिल होने के बाद लालू के बेटे तेजप्रताप यादव ने लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ काम किया था लेकिन पार्टी ने उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। चन्द्रिका राय ने अपनी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब आरजेडी गरीबों की पार्टी नहीं रही। वह पैसे वालों की पार्टी हो गई है। जिन्होंने इस पार्टी को खड़ा किया, पार्टी में उन्हीं लोगों की कोई बात नहीं सुनी जाती।
इसके अलावा चंद्रिका राय ने लालू की पार्टी को जमकर कोसा। चंद्रकांत ने अपनी बेटी ऐश्वर्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह जेडीयू के टिकट पर बिहार की महुआ सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने जवाब दिया कि दोनों भाई कहां से चुनाव लड़ेंगे! इसकी जानकारी हो तो बता दीजिए। सुना है वे दोनों सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं। चंद्रिका की इन बातों से यह माना जा सकता है कि तेज प्रताप के खिलाफ वह अपनी बेटी ऐश्वर्या को मैदान में उतार सकते हैं। तेज प्रताप यादव फिलहाल वैशाली जिला के महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं। ऐसी उम्मीद है कि जेडीयू के टिकट पर ऐश्वर्या को भी वहां से चुनाव लड़ाया जा सकता है।
Image Source: Tweeted by @JioNews