महेश भट्ट ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर दी सफाई, महिला आयोग ने पिछले दिनों भेजा था नोटिस

फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकारते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा कि वे तीन बेटियों के पिता हैं और सामाजिक तौर पर लोगों को जागरुक करने की कोशिश करते हैं।

0
423

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार निर्देशक महेश भट्ट का नाम सामने आ रहा है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बेहद अजीब ढंग से पकड़े हुए नज़र आ रहे थे। इसके बाद महिला आयोग ने उन्हें बॉलीवुड में यौन शोषण को बढ़ावा देने के आरोप लगाते हुए एक नोटिस भी भेजा था। अब महेश भट्ट ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस पूरे मामले में अपनी सफाई पेश की है।

असल में आईएमजी वेंजर्स नामक एक मॉडलिंग कंपनी पर आरोप लगे हैं कि वह बॉलीवुड में काम दिलाने के बहाने नई लड़कियों का यौन शोषण करते हैं। इसी को लेकर महिला आयोग ने महेश भट्ट, उर्वशी रौतेला, मौनी रॉय और रणविजय सिंह समेत कुछ स्टार्स को कंपनी का प्रमोशन करने के संदर्भ में नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के जवाब में महेश भट्ट ने कहा है कि उनका नाम और फोटो कंपनी ने बिना उनकी इजाजत के इस्तेमाल की थी।

महेश भट्ट ने अपने बयान में कहा, “मुझे कंपनी ने चीफ गेस्ट के तौर पर निमंत्रण भेजा था, जिससे उनके समारोह में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें। लेकिन कोरोना संकट के कारण मैंने जाने से इन्कार कर दिया। इसके अलावा मेरा और आईएमजी वेंचर्स के बीच कोई संबंध नहीं है। मेरा नाम और तस्वीर इस्तेमाल किए जाने पर कंपनी ने मुझसे माफी मांग ली है।”

महेश भट्ट ने अपनी स्टेटमेंट में यह भी कहा कि वह तीन बेटियों के पिता हैं और अब 71 वर्ष की उम्र में वह सामाजिक तौर पर लोगों को जागरुक करने की कोशिश करते हैं। भट्ट ने अंत में इस तरह के सामाजिक मुद्दे के प्रति अपनी आवाज़ उठाने के लिए महिला आयोग का आभार भी व्यक्त किया। जल्द ही महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क 2 रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर विश्व का सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाला ट्रेलर बन गया है।

View this post on Instagram

What are you're views on this?

A post shared by Bollywood 1M💙 (@lnbollywood) on

Image Attribution: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here