स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादों में फंसी, दायर की गई उनके खिलाफ याचिका

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ याचिका दायर की गई है, जिसमें उनके ऊपर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है।

0
402

अभिनेत्री स्वरा भास्कर आजकल अपने बयानों की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार उनका एक बयान देना काफी भारी पड़ गया है। स्वरा भास्कर के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है जिसमें लिखा हुआ है कि स्वरा भास्कर ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। याचिका में कहा गया है कि स्वरा ने अयोध्या मामले में फैसले पर कहा था कि हमारा न्यायालय बाबरी मस्जिद के विध्वंस को गलत मानता है लेकिन फिर भी उसके खिलाफ फैसला नहीं सुनाता है।

कोर्ट में अवमानना की कार्यवाही की शुरुआत करने से पहले अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की सहमति ली गई है क्योंकि अवमानना कानून 1971 की धारा 15 के तहत बिना अटार्नी जर्नल के सहमति के बिना स्वरा के ऊपर कार्यवाही नहीं की जा सकती थी। स्वरा इससे पहले भी अपने कई सारे बयानों की वजह से विवादों में रही हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ता हैं लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क़ नहीं पड़ता है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में भी स्वरा ने ट्विटर के जरिए रिया चक्रवर्ती का समर्थन किया था और कहा था कि कुछ मीडिया हाउस पागलों की तरह रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ गए हैं और हमारे कानून को इस पर कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि यह गलत है। जिसके बाद टि्वटर यूजर्स ने स्वरा को जमकर फटकार लगाई थी। स्वरा और कंगना के बीच भी बयानों का विवाद कुछ दिनों पहले काफी सुर्खियाँ बटोर रहा था।

Image Source: Tweeted by @ReallySwara

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here