बेंगलुरु में एक विधायक की आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट ने मंगलवार को विवाद खड़ा कर दिया। जिसके बाद ये विवाद हिंसा में बदल गया और गुस्साई भीड़ ने जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस थाने को आग के हवाले कर दिया। पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्यवाही में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Bengaluru: Amidst chants of ‘Allah Hu Akbar’ and ‘Nara e Taqbeer’, Muslim mob burns down police station, Dalit Congress MLA’s residence over Facebook post against Prophet https://t.co/SdK4oKvIQ6
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 12, 2020
घायल पुलिसकर्मी में एडिशनल पुलिस कमिश्नर का नाम भी बताया जा रहा है। डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाके में हुई इस हिंसा के बाद पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दी गयी है। जबकि इस पूरे मामले को लेकर 110 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं कमिश्नर का कहना है कि फ़िलहाल हालात काबू में है और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आरोपी भतीजे नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Our experience tells us that only innocents suffer in the communal riots.
I urge leaders from both the religion to discuss and resolve the issue amicably & restore peace in the area.
3/3
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) August 12, 2020
बता दें कि ये हिंसा सांप्रदायिक मुद्दे से जुड़े एक पोस्ट साझा करने के बाद शुरू हुई। पोस्ट के बाद एक विशेष समुदाय के लोग भड़क उठे। जिसके बाद पुलाकेशी नगर में मंगलवार रात भीड़ ने थाने और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास में तोड़फोड़ की। हिंसा के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है।