रविंद्र जडेजा की पत्नी का महिला पुलिसकर्मी से हुआ विवाद, महिला पुलिसकर्मी को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी का राजकोट में एक महिला पुलिसकर्मी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तनाव के कारण लेडी हेड कॉन्स्टेबल सोनल गोसाई को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

0
379

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की राजकोट में एक महिला पुलिसकर्मी से तीखी बहस हो गई। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि तनाव के कारण लेडी हेड कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक रविंद्र जडेजा अपनी पत्नी रिबाबा के साथ कार से घूमने निकले थे। दोनों ने मास्क नहीं पहना था।

हम आपको बता दें पूरे देश में इस समय यह मुहिम चल रही है कि यदि आप कहीं भी जाते हैं तो आपको मास्क पहनना जरूरी होगा। गुजरात उच्‍च न्‍यायालय ने कोरोना महामारी के दौरान मास्‍क नहीं पहनने वालों पर कम से कम एक हजार रुपए तक का जुर्माना लगाने का सुझाव देने के साथ ऐसे लोगों को परिवार व समाज के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खतरनाक तक बताया था। हेड कॉन्स्टेबल सोनल ने जडेजा और उनकी पत्नी को रोक लिया और जुर्माना भरने को कहा। इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद और ज्यादा बढ़ गया। जडेजा ने पुलिस को बताया कि हेड कांस्टेबल सोनल ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। जडेजा का दावा है कि उन्होंने मास्क पहन रखा था। विवाद के बाद सोनल काफी तनाव में आ गईं और विवाद के बाद में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

जडेजा इस बार भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट कोरोनावायरस के बीच यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। गुजरात सरकार ने मंगलवार से राज्‍य में सार्वजनिक स्थलों पर मास्‍क नहीं पहनने वालों पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की थी, आज पहले ही दिन पुलिस पूरी मुस्‍तैदी के साथ मास्‍क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here