मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, कोरोना वायरस की रिपोर्ट भी आई थी पॉज़िटिव

अपनी शानदार कविताओं और शायरी से लोगों का दिल जीतने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आज सुबह ही उन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

0
747

शायरी की दुनिया में बेशुमार नाम और शौहरत कमाने वाले मशहूर शायर और कवि राहत इंदौरी का निधन हो गया है। 70 वर्ष की उम्र में उन्होंने इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्हें मंगलवार सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शाम को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उनकी किडनी में सूजन आ गई थी और सांस लेनें भी तकलीफ हो रही थी।

राहत इंदौरी ने कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं। यूं तो उनकी अनेकों कविताएं बेहद लोकप्रिय हुई हैं, लेकिन कुछ समय पहले उनके द्वारा लिखी एक पंक्ति ‘बुलाती है मगर जाने का नहीं’ बेहद वायरल भी हुई थी। आज सुबह ही उन्होंने ट्वीट कर अपनी तबियत की जानकारी साझा की थी। उनके अस्पताल में भर्ती होने की बात सुनने के बाद से फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं भी कर रहे थे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, “अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।” आम आदमी पार्टी ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए इंदौरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके अलावा उनके तमाम फैंस भी अब उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ही श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Image Source: Tweeted by @JioNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here