2018 CBSE इंटरमीडियट में अव्वल स्थान और अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में 3.83 करोड़ की स्कॉलरशिप हासिल करने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की अचानक हुई मौत ने एक बार फिर प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुदीक्षा के भाई ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन का एक्सीडेंट बाइक सवार द्वारा छेड़छाड़ के चलते हुआ था जिसमें सुदीक्षा भाटी ने अपनी जान गंवा दी।
बताया जा रहा है सुदीक्षा अमेरिका में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण भारत लौटी थी। लौटते समय सुदीक्षा अपने चाचा के साथ बाइक पर अपने रिश्तेदार के घर औरंगाबाद जा रही थी। इस दौरान रास्ते में बुलेट सवार कुछ शोहदों ने छेडख़ानी शुरू कर दी। मनचलों की छेड़खानी से बचने के प्रयास में दीक्षा अपने चाचा की बाइक से नीचे गिर गईं। जिससे उनके सिर पर काफी चोट आई और उनकी मौत हो गई।
बुलन्दशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति-दुःखद, अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय। बेटियाँ आखिर कैसे आगे बढ़ेंगी? यूपी सरकार तुरन्त दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह पुरजोर माँग है।
— Mayawati (@Mayawati) August 11, 2020
सुदीक्षा के परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। हालांकि अभी तक बाइक सवार मंचलो का पता नहीं चल पाया है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर निशाना साधा है और प्रदेश सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
सुदीक्षा भाटी की बात करें तो वह अमेरिका में बिज़नेस मैनेजमेंट का कोर्स कर रहीं थी। सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापस अमेरिका लौटना था।