अभिनेता संजय दत्त अस्पताल में भर्ती, जाने क्या आई उनकी कोरोना की रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण से शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अच्छी बात ये है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

0
527

फैंस के बीच संजू बाबा नाम से मशहूर संजय दत्त को शनिवार शाम अचानक सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। देश में कोरोना वायरस जैसी बीमारी फैले होने की वजह से अस्पताल में संजू बाबा का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, लेकिन खुशी की बात यह है कि संजू बाबा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात खुद संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर बताई। संजू बाबा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं सबको आश्वासन दिलाना चाहता हूँ कि मैं ठीक हूँ और डॉक्टरों की देखरेख में हूँ, मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।” इसके साथ संजय दत्त ने यह भी कहा कि डॉक्टरों और स्टाफ के सहयोग और देख रेख की वजह से वे एक-दो दिन में घर चले जाएंगे।

संजय दत्त ने हाल ही में अपना 61वां जन्मदिन मनाया है और इस उम्र में भी उनकी फिटनेस बेहद अच्छी है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘सड़क 2’ में नज़र आने वाले हैं।

View this post on Instagram

The bond of love & togetherness! #Rakshabandhan

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here