मिर्ज़ापुर सीजन 2 देखने के ये हैं 7 मुख्य कारण, जिन्हें पढ़कर आपकी उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी

मिर्ज़ापुर सीजन 2 जल्द ही अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाला है। यदि आप भी इस सीरीज़ के बड़े फैन हैं तो हम आपको मिर्ज़ापुर 2 देखने की कुछ ऐसी वजह बता रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

0
907

किंग ऑफ वेब सीरीज़ (King of Web Series) यानि मिर्ज़ापुर के सीज़न 2 (Mirzapur 2) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो दर्शकों के मन में बेहद उत्सुकता और बेसब्री पैदा कर रहा है। सीरीज का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज़ होने वाला है। इसका पहला सीजन लगभग दो साल पहले आया था और तभी से फैंस इसके दूसरा सीजन का इंतजार कर रहे हैं। मिर्ज़ापुर 2 का ट्रेलर (Mirzapur 2 trailer) बेहद ही दमदार है और लाजवाब है। ट्रेलर देखकर यह तो साफ है कि सेकेण्ड सीजन पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा।

सीरीज़ का पहला सीजन अपने दमदार डायलोग्स और भौकाल के कारण बेहद फेमस हुआ था, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। मिर्ज़ापुर सीजन 2 की कहानी पहले सीजन के आगे से ही शुरू होगी। इस बार विक्रांत मैसी जैसे कुछ पुराने कलाकार सीरीज़ में नज़र नहीं आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर अमित सियाल जैसे कुछ नए कलाकारों को सीरीज़ में जगह दी गई है। मिर्ज़ापुर सीजन 2 का हिट होना तो तय माना जा रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही वजह (Reasons to watch Mirzapur 2) बता रहे हैं, जिन्हें जानकर यह सीरीज़ देखने के लिए आपकी उत्सुकता और बढ़ जाएगी-

गुड्डू पंडित का खुंखार अवतार

मिर्ज़ापुर सीजन 1 के हिट होने का सबसे अहम कारण गुड्डू पंडित के खुंखार अवतार को कहा जा सकता है। अली फज़ल ने इस किरदार के लिए जमकर मेहनत की है। सीजन 2 के ट्रेलर में एक बार फिर गुड्डू पंडित अपनी मसल्स दिखाते हुए बेहद खतरनाक लग रहे हैं। इस सीजन में वह अपनी पत्नी और भाई की मौत का बदला लेने के लिए सारी सीमाएं पार कर सकते हैं। गुड्डू पंडित की सीधी टक्कर इस बार मुन्ना त्रिपाठी से मानी जा रही है।

किताबें छोड़ श्वेता त्रिपाठी ने भी हाथ में थामी बंदूक

गोलू के किरदार में नज़र आने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने इस बार किताबें छोड़ बंदूकों से दोस्ती कर ली है। कॉलेज में होने वाले चुनावों में उन्होंने मुन्ना त्रिपाठी को हराया था। अब वह गुड्डू पंडित के साथ मिलकर शहर से गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए खुद बंदूके चलाती नज़र आएंगी। गोलू के पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी मिर्ज़ापुर पर राज करे। इस सीजन में गोलू अपने पिता का यह सपना भी पूरा कर सकती है।

क्या खुल जाएगी बीना त्रिपाठी की पोल

अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने सीजन 1 में कालीन भईया की पत्नी यानी बीना त्रिपाठी का रोल कर सबको हैरान कर दिया था। बीना त्रिपाठी को उनके पति कालीन भईया संतुष्ट नहीं कर पाते थे और अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए वह घर के नौकर की मदद लेती थी। नौकर के साथ चक्कर वाली बात जब बीना के ससुर को पता चलती है तो वह भी बहती गंगा में अपने हाथ थो लेते हैं। इसके अलावा अपने सौतेले बेटे मुन्ना त्रिपाठी के साथ भी बीना ने नाजायज़ संबंध बना रखे थे। अब देखना होगा कि क्या बीना त्रिपाठी अपनी प्यास बुझाने के लिए किसी नए व्यक्ति का सहारा लेती हैं और क्या उसके नाजायज संबंध की बात कालीन भईया जान पाएंगे?

मुन्ना त्रिपाठी संभालेंगे मिर्ज़ापुर की कमान

मुन्ना त्रिपाठी हमेशा से ही अपने पिता की गद्दी पर हासिल करना चाहता है। अखण्डानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भईया भी अपना सिंहासन मुन्ना को सौंपने के लिए पूरी तरह तैयार होता है। मिर्ज़ापुर का किंग बनने के साथ ही मुन्ना अपने अनुसार नियमों में बदलाव करना चाहता है और शहर में अपना नया खौफ पैदा करने की भी कोशिश करेगा। इसके अलावा वह अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी यानी गुड्डू पंडित को अपने रास्ते से हटाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

रति शंकर शुक्ला का बेटा लेगा बाप का बदला

मिर्ज़ापुर के अलावा सीजन 1 में जौनपुर का भी जिक्र किया जाता है, जहाँ पर रति शंकर शुक्ला का राज होता है। लेकिन गुड्डू पंडित जौनपुर जाकर रति शंकर शुक्ला को उसके ही इलाके में मार आते हैं। रति शंकर शुक्ला का सपना होता है कि वह जौनपुर के साथ-साथ मिर्ज़ापुर की गद्दी पर भी राज कर सके। अब अपने पिता की मौत का बदला लेने और उनका अधूरा सपना पूरा करने के लिए रति शकंर शुक्ला का बेटा शरद शुक्ला मिर्ज़ापुर का रूख करेगा। देखना होगा कि मिर्ज़ापुर की गद्दी संभालने के लिए वह अकेला ही आगे बढ़ेगा या फिर किसी विपक्षी टीम के साथ हाथ मिलाएगा।

गुंडाराज की हदें होगी पार

मिर्ज़ापुर का ट्रेलर देखकर साफ है कि इस दूसरे सीजन में पहले सीजन से भी ज्यादा गुंडाराज और गोली बारी देखने को मिलेगी। इसके अलावा गाली-गलौच का भी एक अलग ही लेवल ही इस सीरीज़ में देखने को मिला है। ट्रेलर के अंत में दिखाया गया है कि हर व्यक्ति किसी ना किसी पर गोली चला रहा है। हमारी राय है कि यदि आपका दिल कमजोर है या फिर खून-खराबा देखने से डर लगता है तो इस सीरीज़ से दूरी बनाना ही बेहतर होगा। लेकिन यदि एक्शन, थ्रील और सस्पेंस पसंद है तो आप इस सीरीज़ को खूब एन्जॉय करेंगे।

दमदार म्यूज़िक और शानदार स्क्रीनप्ले

एक फिल्म या सीरीज़ में अच्छे कलाकारों के साथ-साथ उसका म्यूज़िक और स्क्रीनप्ले भी अहम भूमिका निभाता है। मिर्ज़ापुर के निर्देशक करण अंशुमन और गुरमीत सिंह ने इन दोनों पहलूओं की ओर भी बहुत अच्छे से ध्यान दिया है। सीरीज़ का थीम म्यूज़िक बेहद ही शानदार है, जिसे सुनकर खौफ का एक अलग ही अहसास होता है। इसके अलावा सीरीज़ की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें किसी को भी विलेन या हीरो नहीं दिखाया गया है। निर्देशकों ने यह सब कुछ ऑडियंस पर छोड़ दिया है। निर्देशक चाहते हैं पब्लिक खुद तय करें कि सीरीज़ में उनके अनुसार कौन हीरो है और कौन विलेन है।

इसके अलावा भी मिर्ज़ापुर सीजन 2 के हिट होने के कई अच्छी लगीं और सीजन 2 को लेकर आपकी क्या उम्मीदें हैं…!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here