अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, सीएम योगी ने दोषियों पर NSA लगाने का दिया आदेश

मामला अलीगढ़ थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ का है। जहां 7 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई। जबकि कई लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

0
516

मामला अलीगढ़ थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ का है। जहां 7 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई। जबकि कई लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शराब पीने से करीब पांच लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, इन लोगो ने शराब गांव के ही देसी शराब के ठेके से ही लिए था ऐसा गांव वालों का कहना है।

जैसे ही इस पूरे मामले को जानकारी सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को हुई, उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दे दिए। सीएम योगी ने सभी दोषियों पर NSA लगाने और दोषियों के संप्तियो को कुर्क करने के आदेश भी दिया।

वहीं गांव वालो में दहशत का माहौल है और लोगों में गुस्सा भी। अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि अभी तक 7 लोगों की मौत हुई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। मौके पर अफसर पहुंच गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीएम योगी ने उन परिवार वालों को ढांढस बंधाया और मदद के लिए भी कहा और उन्होंने कहा अगर शराब सरकारी ठेके से खरीदी गई है तो उसे सीज किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here