मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और मशहूर डबिंग आर्टिस्ट प्रबीश चक्कलक्कल (Prabeesh Chakkalakkal) का 44 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया है। वह केरल के कोच्चि शहर में एक यू-ट्यूब चैनल के लिए शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग पूरी होने के बाद वह अचानक सेट पर बेहोश होकर गिर पड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए पहले कोई गाड़ी नहीं मिली। बाद में अभिनेता की जेब से उनकी कार की चाबी मिली और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने प्रबीश को मृत घोषित कर दिया। सहयोगी कलाकार के मुताबिक प्रबीश ने शूटिंग पूरी होने के बाद एक वीडियोग्राफर से पानी मांगा था। पानी पीते ही प्रबीश बेहोश होकर गिर पड़े। वह टेली फिल्म्स के लिए शूट कर रहे थे, जिसका मकसद लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति लोगों को जागरुक करना था। इस फिल्म में वह एक विदेशी व्यक्ति की भूमिका अदा कर रहे थे।
प्रबीश के जाने के बाद उनके पिता जोसेफ, पत्नी जैंसी और बेटी तानिया अकेले रह गए हैं। Maradu Moothedam Church में उनके शव को दफनाया जाएगा। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले प्रबीश एक सीमेंट कंपनी में काम करते थे। वह क्रिशचन सर्विस सोसाइटी के स्टेट कमिटी के मेंबर भी रह चुके है। प्रबीश कई टेली फिल्म्स में अभिनय कर चुके है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें पहचाना जाना था। फिल्म कुंग फू मास्टर में विलेन के किरदार की डबिंग भी प्रबीश ने ही की थी।