चीन में पनपे कोरोना वायरस से अब तक 41 लोगों की मौत, विश्व के कई देशों में तेजी से फैल रहा है ये खतरनाक वायरस

0
735

इस समय पूरे विश्व में कोरोना वायरस (corona virus) अपना प्रकोप दिखा रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस का कहर अब ताइवान, जापान, सिंगापुर, थाईलैंड और अमेरिका जैसे कई देशों तक भी पहुँच गया है। इसी को लेकर भारत के सभी हवाईअड्डों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत कई एयरपोर्ट्स पर चीन से आने वाले यात्रियों की जांच भी की जा रही है।

चीन में अब तक 41 लोगों की इस खतरनाक वायरस के कारण मौत हो चुकी है। वहीं पूरे विश्व में लगभग 1500 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस का नाम 2019-एनसीओवी रखा है। यह वायरस किस वजह से फैल रहा है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों द्वारा की गई जाँच के अनुसार माना जा रहा है कि सांप और चमगादड़ जैसे जानवरों के द्वारा यह बीमारी मनुष्य में फैली है।

अभी तक इस बीमारी की कोई दवा विकसित नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है 2-3 हफ्तों में इसका एंटीडोट तैयार कर लिया जाएगा। लेकिन इतने समय तक इस वायरस को रोकना बेहद ही मुश्किल काम है। इस खतरनाक वायरस में निमोनिया बीमारी वाले लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कोरोना वायरस (corona virus) से पीड़ित लोगों में सबसे ज्यादा सर्दी-झूकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी समस्याओं की शिकायत देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here