उत्तर प्रदेश के बहुत सारे विद्यार्थी प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए जीवन भर संघर्ष करते हैं इसके लिए उन्हें अपना घर छोड़कर देश के कुछ प्रमुख शहरों में जाना पड़ता है और वही जाकर वे लोग कुछ प्रमुख परीक्षाओं की कोचिंग लेते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के अभ्यर्थियों की समस्या को हल करने के लिए अभ्युदय कोचिंग नाम की एक योजना शुरू की है जिसके जरिए विद्यार्थियों को उनके जिले में ही कोचिंग उपलब्ध होंगी। पिछले 4 दिनों में इस योजना के लिए करीब 4.8 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।प्रथम चरण में परीक्षा के माध्यम से अभ्युदय कोचिंग के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 50 हजार से अधिक छात्रों का चयन किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को इस योजना की शुरूआत करेंगे तथा परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिन विद्यार्थियों को चयनित किया गया है उनसे संवाद भी करेंगे।
जिन भी विद्यार्थियों ने ऑफलाइन क्लास के लिए पंजीकरण कराया था। शनिवार को उनकी ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें एनडीए एवं सीडीएस की परीक्षा दोपहर 12 से 1 बजे तक, यूपीएससी-यूपीपीएससी की परीक्षा 1.30 से 2.30 बजे तक जबकि जेईई की तैयारी के लिए 3 से 4 और एनईईटी के लिए 4.30 से 5.30 तक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के माध्यम से पहले चरण में 4,84,852 छात्रों में से 50192 छात्रों का चयन ऑफलाइन क्लास के लिए किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क स्तरीय कोचिंग पाने का सुअवसर है। शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय में इसकी कक्षायें चलेंगी। बाद में जिला स्तर पर इसका विस्तार होगा। पूरी तरह निःशुल्क इन कक्षाओं में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण तथा विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न आदि के संबंध में अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी http://abhyuday.up.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।