मुम्बई में 15 करोड़ कीमत के 25 लाख मास्क हुए बरामद, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

0
377

महाराष्ट्र | देश भर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इस बीच बाजार में मास्क और सेनिटाइजर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। लेकिन इसके साथ ही मास्क की जमाखोरी भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में पुलिस ने तक़रीबन 25 लाख मास्क बरामद किए हैं। बरामद हुए मास्कों की कुल कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने मुंबई के अंधेरी और भिवंडी इलाके में स्थित गोदामों से 25 लाख मास्क जब्त किए हैं। इसमें N95 मास्क भी शामिल हैं। कोराना के भारत में दस्तक देते ही कई राज्यों से मास्क को लेकर जमाखोरी और मुनाफाखोरी की खबर आने लगी थी। जयपुर में कोरोना वायरस के चलते मेडिकल स्टोर पर 30 रुपये में मिलने वाला मास्क 100 रुपये में बिकने की खबर भी आई थी। वहीं, 100 रुपये में मिलने वाला मास्क 350 रुपये में बिक रहा था।

वहीं दिल्ली सरकार के नाप-तौल विभाग ने महंगे मास्क और सैनिटाइजर बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने नाप-तौल विभाग के अधिकारियों को औचक निरीक्षण के लिए बाजार में जाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here