अमित शाह के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार, पार्टी फंड के नाम पर मांगे थे 3 करोड़

0
520

केंद्र सरकार में गृहमंत्री और भाजपा पार्टी (Party Fund) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम पर ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के दौरान अभी तक इन आरोपियों की भूमिका स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बता दें कि हाल ही में 20 दिसंबर को हरयाणा सरकार में मंत्री रंजीत सिंह को एक एप के जरिये कॉल किया गया था और उनसे कहा गया था कि अमित शाह (Party Fund) पार्टी फंड के लिए 3 करोड़ रुपए मांग रहे हैं। हालांकि जब इस फोन की जांच की गई तो पता चला कि ऐसी कोई कॉल अमित शाह (Amit Shah) के घर से नहीं की गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम जगतार सिंह और उपकार सिंह बताया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत सिंह को एक ऐप के जरिये कॉल किया गया था, जिसमे जब किसी को कॉल करते हैं तो, नम्बर किसी और का शो होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here