हमेशा ही कहा जाता है कि सफलता पाने की कोई उम्र नहीं होती है। व्यक्ति को मेहनत करनी चाहिए सफलता कभी न कभी हाथ लगी ही जाती है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे आपको बताने वाले हैं एक ऐसी बच्ची के बारे में वैसे तो प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है लेकिन उसके हाथों के बने हुए खिलौने लोगों की मांग बन चुके हैं। 10 साल की उम्र में यह बच्ची जिस तरह से अपनी पढ़ाई के साथ-साथ दौलत कमा रही है। ये वाकई में अविश्वसनीय है। यह कहानी है ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली पिक्सी कर्टिस की…पिक्सी 10 साल की एक बच्ची है जो प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है।
View this post on Instagram
सामान्य बच्चे जिस उम्र में खेलते है जिंदगी जीते हैं। ऐसी उम्र में ये बच्ची अपने हुनर को अपनी कमाई का जरिया बना रही है। ये बच्ची आज दुनिया भर के लोगों के लिए मिसाल बन चुकी है क्योंकि इस बच्ची के द्वारा बनाए जाने वाले खिलौने वहां के लोगों की माँग बन चुकें हैं। आपको बता दें कि अपनी मां के साथ मिलकर फिजेट्स और रंगीन पॉपिंग खिलौने बनाती हैं। इन खिलौनों की बाजार में इतनी डिमांड होती है कि ये हाथों-हाथ ही बिक जाते हैं। इसके अलावा पिक्सी के नाम पर एक हेयर एक्सेसरी ब्रांड भी है जो कि बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत हेडबैंड, क्लिप और अन्य सामान बनाता है।
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार पिक्सी और उसकी माँ रॉक्सी ने खिलौने के बिजनेस में जो पहली बार अपना हाथ आजमाया था। तब उनके सभी खिलौने सिर्फ 48 घंटे के अंदर ही बिक गए थे। कहा जाता है कि यह कामयाबी उन दोनों को बहुत अच्छी लगी थी। रॉक्सी ने बताया कि उनकी कंपनी का पहले महीने का टर्नओवर ही 1 करोड़ से भी ज्यादा था। इसके बाद पिक्सी की कंपनी की ओर से हेयर एसेसरी ब्रांड भी तैयार किया गया, जिसका नाम Pixie’s Bows रखा गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिक्सी और उसके भाई के पास एक करोड़ 40 लाख रुपये की मर्सीडीज कार है। जिसे उन्होंने अपनी कमाई से खरीदा है। रॉक्सी ने कहना है कि उसने पिक्सी के लिए हमने इस हिसाब से सब प्लानिंग कर रखी है, ताकि वह 15 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले सके।
View this post on Instagram