“तू इधर-उधर की ना बात कर, ये बता काफिला कैसे लुटा?” पीएम मोदी पर राहुल का शायराना तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 4:00 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें प्रधानमंत्री ने कई अहम बातों पर प्रकाश डाला। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए एक ट्वीट में लिखा, "तू इधर-उधर की ना बात कर, ये बता काफिला कैसे लुटा?"

0
376

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कई दिनों बाद शाम 4:00 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन कार्यक्रम को संबोधित किया और भारत की जनता को कई बातों से रूबरू कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के विस्तार की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि नवंबर के अंत तक देश के 80 करोड़ों लोगों को मुफ्त अन्न मिलेगा। पीएम मोदी ने इसके अलावा कहा, “महामारी से लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं।

और पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गाँधी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा, ” विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा व्यक्ति राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता”

हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं, जहां सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार होते हैं। ऐसे में मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि ऐसे समय में सभी लोग अपना ध्यान रखिए।” प्रधानमंत्री मोदी के आज के संबोधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक शायराना तंज करते हुए ट्वीट किया और उस ट्वीट में लिखा, “तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता काफिला कैसे लुटा? मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।”

Check out @RahulGandhi’s Tweet: https://twitter.com/RahulGandhi/status/1277930066815660034?s=09

पीएम के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को अनियोजित लॉकडाउन के वो फायदे गिनाने चाहिए जो आम जनता को हुए। कोरोना नियंत्रण के लक्ष्य में तो लॉकडाउन पूर्णतया विफल साबित हुआ है। देश जानना चाहता है कि अनियोजित लॉकडाउन के तय लक्ष्यों को देश पा सका है या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here