आप बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड: जानिए कैसे ये 15 अगस्त आपके लिए हो जाएगा यादगार

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय इस 15 अगस्त (2021) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इसके तहत राष्ट्रगान को गाने के लिए एक वेबसाइट (https://rashtragaan.in/ ) भी शुरू की गई है।

0
746

भारत इस बार अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत राष्ट्रगान को गाने के लिए एक वेबसाइट ( https://rashtragaan.in/ ) भी शुरू की गई है। यहाँ आप राष्ट्रगान गाकर उसके वीडियो को वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसके जरिए संस्कृति मंत्रालय इस साल 15 अगस्त को राष्ट्रगान गाने वाले भारतीयों का एक रिकॉर्ड बनाना चाहता है। वेबसाइट के मुताबिक, 100 टॉप वीडियोज को 15 अगस्त पर टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर भी रिलीज करने के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।

वेबसाइट में राष्ट्रगान गाते हुए अपना वीडियो अपलोड करना होगा। वीडियो अपलोड करने के लिए चार स्टेप हैं। जानिए कौन से हैं वो स्टेप-

चरण -1

जैसे ही आप (https://rashtragaan.in/) पर विजिट करते हैं तो वहाँ पर आपको दो ऑप्शंस दिखाई देंगे। इसमें से पहला ऑप्शन भाषा चुनने का है और दूसरा ऑप्शन प्रोसीड यानि आगे बढ़ने का है। अपनी पसंद की भाषा चुनने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे तो प्रतिभागी के बारे में जानकारी माँगी जाती हैं। यहाँ आवेदक का पूरा नाम, उसकी उम्र, देश का नाम और राज्य का नाम पूछा जाता है। आपको यहाँ सारी इनफार्मेशन सही से भरनी होगी।

चरण-2

आवेदक के अपनी डिटेल्स भरने के बाद उसके नीचे लेट्स सिंग (गाएँ) का ऑप्शन है। इस पर क्लिक करते ही राष्ट्रगान रिकॉर्ड करने के लिए विंडो ओपन हो जाती है। कैमरा विंडो के नीचे तीन ऑप्शन हैं (रिकॉर्ड, रीस्टार्ट और अपलोड)। रिकॉर्ड पर क्लिक करते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। इस दौरान बैकग्राउंड में राष्ट्रगान की धुन बजती है औऱ उसी के साथ प्रतिभागी को राष्ट्रगान गाना होता है। यही सबसे प्रमुख चरण भी है।

चरण-3

राष्ट्रगान को रिकॉर्ड करने के बाद अपलोड के बटन पर क्लिक करते ही आपकी वीडियो अपलोड हो जाएगी।

चरण-4

राष्ट्रगान के वेबसाइट पर अपलोड होते ही वेबसाइट के माध्यम से ही आपको राष्ट्रगान के लिए भाग लेने के लिए ऑनलाइन ही एक प्रमाण पत्र मिलेगा। सर्टिफिकेट के नीचे इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी होगा, जिस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here