लखनऊ | अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस का दावा करने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने वादे को बख़ूबी पूरा करती दिख रही है। बाहुबल और गैरकानूनी रूप से कब्जाई गई निजी और सरकारी संपत्ति को सरकार अब कब्जा मुक्त करा रही है। अवैध इमारतों को जमींदोज कर यूपी सरकार साफ संदेश दे रही है कि अपराधी के साथ उसका आर्थिक साम्राज्य भी अब नहीं बचेगा।
इसी क्रम में गुरुवार को बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के लखनऊ स्थित अवैध भवन पर बुलडोजर चलने के साथ ही प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद की भी अवैध सम्पतियों को सरकार ने जब्त कर लिया।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस की बात तो शुरू से कहती आ रही है। इस क्रम में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व पूर्व सांसद अतीक अहमद की संपत्तियों को ध्वस्त, जब्त व कुर्क करने की कार्रवाई तेजी से चल रही है। गैंगस्टर व भू-माफिया अतीक की अब तक 25 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। प्रयागराज पुलिस ने खुल्दाबाद स्थित चकिया मोहल्ला में स्थित करीब ढाई करोड़ रुपये के दो मकान व थाना धूमनगंज के कालिन्दीपुरम में स्थित इतनी ही कीमत के दो मकान जब्त व कुर्क किए हैं। इसी प्रकार सिविल लाइन में एमजी मार्ग स्थित करीब 20 करोड़ रुपये का मकान भी पुलिस जब्त कर चुकी है। इसके अलावा अन्य संपत्तियों पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
उधर गुरुवार को ही लखनऊ में करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति पर कब्जा करने वाले माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की संपत्ति को जमीदोंज किया गया है। पहली बार मुख्तार अंसारी के परिवारों की अवैध संपत्तियों पर किसी सरकार ने शिकंजा कसा है। इससे साफ है कि प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए आगे बढ़ रही है।