गुरुवार को खेले गए महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस के तहत 5 रनों से हराकर विश्व कप के फाइनल का टिकट कटा लिया है। 4 बार इस ख़िताब को अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने छठी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला 8 मार्च को पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम से होगा। टी20 विश्व कप का ये फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा जहाँ भारत के पास इस टी20 विश्व कप को पहली बार अपने नाम कर इतिहास रचने का मौका होगा तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया 5वीं बार विश्व चैंपियन बन खुद को साबित करना चाहेगी।
बता दें कि गुरुवार को टी20 विश्व कप के 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में भारत और इंग्लैंड को आपस में भिड़ना था। लेकिन बारिश के चलते इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। जिसके बाद ग्रुप में शीर्ष पर रहने के चलते भारत को विजेता घोषित किया गया। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा। बारिश के चलते मैच को 20 ओवर से घटाकर 13 ओवर का कर दिया गया। ओवर घटने के बाद साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 98 रन का लक्ष्य था। हालांकि अफ्रीकी टीम 13 ओवर में पांच विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी।
Image Source: Tweeted by @virendersehwag