उत्तरप्रदेश के बजट में महिला, युवा और किसानों को प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश की ओर सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान मंडल में अपना बजट प्रस्तुत किया इस बजट में महिलाओं,युवाओं तथा किसानों को प्राथमिकता दी गई है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के पश्चात उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधान भवन में अपना बजट प्रस्तुत किया।

0
267
चित्र साभार: ट्विटर@Ahindinews

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश का आम बजट प्रस्तुत किया गया। कैबिनेट के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस बजट को प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण दीक्षित की अनुमति के पश्चात अपना बजट पर भाषण प्रारंभ किया। इस बजट को पेश करने में 1 घंटा 40 मिनट का समय लगा। वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए 550270 करोड रुपए का कुल बजट प्रस्तुत किया। पिछले साल यही बजट 500012 करोड रुपए का था। कुल मिलाकर इस बार के बजट में 38 हजार करोड़ रूपये ज्यादा ऐड किए गए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ सरकार का पांचवा व अंतिम बजट पेश किया। उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार कागज रहित बजट पेश किया गया।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल में काफी ऐतिहासिक काम हुआ है। सरकार ने 54 लाख लोगों को को भरण पोषण भत्ता दिया। इसके साथ मनरेगा में 29.58 करोड़ मानवदिवस सृजित किया। 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोडवेज ने अपने घरों को भेजा। 2020 पूरे विश्व के लिए चुनौती पूर्ण रहा है। इसमें भी प्रदेश के चिकित्सा तंत्र के साथ पुलिस विभाग ने भी बड़े स्तर पर काम किया। प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। इसके लिए 1950 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तवित है। लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही नौ मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। पीजीआई लखनऊ में डायबिटिक रोगियों के लिए अलग नई व्यवस्था की जाएगी।

जानिए किसके हिस्से में आया कितना बजट

  • कन्‍या सुमंगल योजना के ल‍िए 1200 करोड़
  • मह‍िला शक्‍त‍ि केंद्रों के ल‍िए 32 करोड़ रुपये
  • गांव में स्‍टेड‍ियम के ल‍िए 25 करोड़ रुपये
  • संस्‍कृत स्‍कूलोंं में फ्री छात्रावास की सुव‍ि‍धा
  • बीमा के ल‍िए 600 करोड़ की व्‍यवस्‍था
  • अध‍ि‍वक्‍ता चैंबर के ल‍िए 20 करोड़ रुपये
  • प्रदेश की नहरों के ल‍िए 700 करोड़ रुपये
  • ड‍िज‍िटल स्‍वास्‍थ्‍य म‍िशन के ल‍िए 32 करोड़ रुपये
  • पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के ल‍िए 1107 करोड़ रुपये
  • न‍िर्माणाधीन मेड‍िकल कालेजों के ल‍िए 950 करोड़ रुपये
  • च‍ित्रकूट में पर्यटन के ल‍िए 20 करोड़ रुपये
  • वाराणसी में पर्यटन के ल‍िए 100 करोड़ रुपये
  • सीएम जन आरोग्‍य योजना के ल‍िए 142 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया।

इसके अलावा इस बजट में अलग-अलग विभागों को अलग अलग राशि दी गई है। इस बजट में वृद्धावस्था तथा किसान पेंशन योजना के लिए 3100 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है। अयोध्या को पर्यटन के हिसाब से बेहतर बनाने के लिए 100 करोड रुपए का बजट दिया गया है। चित्रकूट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 20 करोड़ का अनुदान भी प्रस्तुत किया गया है। उत्तर प्रदेश के वे कलाकार जिन्हें अभी तक किसी भी सम्मान से सम्मानित नहीं किया गया है,उनको भी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक वर्ष 5 लोगों को नामित करके उन्हें 11 लाख का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here