उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की एक मुस्लिम युवती ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की मांग की है। दरअसल युवती पिछले कई सालों से घरेलू हिंसा और बलात्कार जैसे क्रूर अपराध का शिकार हो रही थी, जिसके बाद अब उसने अपने हक के लिए आवाज उठाई है, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई भी पुलिस वाला सामने नहीं आ रहा है, जिसके बाद उसकी उम्मीद सिर्फ यूपी सीएम से बची हुई है।
खबरों के अनुसार मुस्लिम युवती ने एक मीडिया वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि सीएम योगी ने कई मुस्लिम महिलाओं की मदद की है, इसलिए उसे उम्मीद है कि यूपी सीएम उसकी मदद भी जरूर करेंगे और उसके साथ जिन लोगों ने भी दुर्व्यवहार किया है, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित युवती ने अपने बयान में बताया कि जब वह छोटी थी, तभी उसके पिता की मृत्यु हो गई थी और उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली और उसे उसकी मासी के पास भेज दिया, जहां कुछ समय बाद उसकी मासी ने उसे कई लोगों को बेच दिया और उसका शारीरिक शोषण करवाया। युवती ने अपने बयान में यह भी बताया कि जब वह 14 साल की थी, तब मासी ने उसकी शादी उम्र दराज व्यक्ति से करा दी, जिसके बाद उसके दो बच्चे भी हुए, लेकिन अब उसका पति भी उसे अन्य मर्दों के पास पैसे लेकर बेच देता है।
हम आपको बता दें युवती ने यह भी कहा कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ काफी मारपीट की और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका बलात्कार भी किया है। युवती के बयान के अनुसार जब उसने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई तो किसी अधिकारी ने उसकी मदद नहीं की, क्योंकि जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, वह काफी पैसे वाले हैं, इसलिए उसे अब सिर्फ सीएम योगी से मदद की उम्मीद है।