भारत का क्रिकेट इतिहास काफी सुनहरा रहा है। कपिल देव की कप्तानी में जब भारत ने पहली बार 1983 का विश्व कप अपने नाम किया तो उसके बाद से ही क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनता चला गया। भले ही भारत ने सिर्फ 2 बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया हो लेकिन इस टीम को विश्व ने हर बार एक अलग नजरिए से देखा है।
1983 के बाद भारत 2011 में विश्व विजेता बना था। इस दरमियान 6 बार टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप खेला। इस दैरान भारत ने भले ही कभी ट्रॉफी न उठाई हो लेकिन हर बार विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर फैंस को तस्सली जरूर दी। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का हर मैच किसी ऐतिहासिक मुकाबले से कम नहीं रहता लेकिन 1999 वर्ल्ड कप के मुकाबले की कहानी कुछ और ही थी।
और पढ़ें: Asia Cup 2020: दुबई में खेला जाएगा एशिया कप, भारत और पाकिस्तान दोनों लेंगे हिस्सा
कारगिल युद्ध की जंग के बीच हुआ था ये मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 वर्ल्ड कप का ये मुकाबला इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि इसी दौरान दोनों देशों की सेनाएं कारगिल युद्ध लड़ रही थी। उधर कारगिल में भारतीय सेना पाकिस्तान को धूल चटा रही थी तो इधर क्रिकेट के मैदान पर अलग माहौल था। ये मुकाबला 8 जून 1999 को खेला गया था। ठीक उसी समय कारगिल पर अवैध तरीके से कब्ज़ा करने वाली पाकिस्तानी सेना के खिलाफ भारत ने भी मोर्चा खोल दिया था। पूरे विश्व की नजर उस मुकाबले पर टिकी हुई थी।
पाकिस्तानी दर्शकों की नापाक हरकत
पाकिस्तान कारगिल सीमा के अलावा क्रिकेट के मैदान पर भी कायराना हरकत करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। जिसके चलते इस मैच में ऐसे दो पाकिस्तानी दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया था। कुछ पाकिस्तानी दर्शक मैदान पर प्ले कार्ड लेकर पहुँच गये थे जिस पर लिखा था “वर्ल्ड कप और कारगिल, दोनों हमारा है”
जंग से पहले भारत ने ऐसे दी पाकिस्तान को चोट
कारगिल युद्ध से पहले ही भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर मात देकर हर भारतवासी को जोश से भर दिया था। उस मुकाबले में टॉस जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी की। भारतीय टीम फिर भी 50 ओवर में 227 रन ही बना सकी। द्रविड़ ने 61 और कप्तान अज़हर ने 59 रनों की पारी खेली।
और पढ़ें: पाकिस्तान को हराकर आज ही के दिन 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था भारत, सचिन ने खेली थी यादगार पारी
इसके बाद लक्ष्य का पीछे करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारतीय गेंदबाजो के आगे घुटने टेक दिए। गेंद से प्रसाद, श्रीनाथ और कुंबले ने मैच का रुख पलट दिया। वेंकटेश प्रसाद ने 5, श्रीनाथ ने तीन और कुंबले ने दो विकेट चटकाए। इस तरह पाकिस्तान की टीम 180 के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत इस मैच को 47 रनों से जीत गया।