पाकिस्तान को हराकर आज ही के दिन 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था भारत, सचिन ने खेली थी यादगार पारी

0
378

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में साल 2011 सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। इस साल भारत मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर श्रीलंका को हरा कर 28 साल बाद विश्व चैंपियन बना था। 2011 विश्व कप में यूं तो भारतीय टीम ने फैंस को कई ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बनाया लेकिन फाइनल से भी बड़ी जंग 30 मार्च 2011 को मोहाली के मैदान पर हुई थी। आज ही के दिन, यानी 30 मार्च को मोहाली के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2011 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। वर्ल्ड कप का इतिहास कुछ ऐसा है कि भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान के हाथों वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हारी। इसी लय को भारत ने 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भी जारी रखा था।

सहवाग ने दी ताबड़तोड़ शुरुआत

इस ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर मोहाली के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सचिन और सहवाग की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। जिसमें सहवाग ने उमर गुल के एक ही ओवर में लगातार 5 चौक्के जड़े थे। सहवाग छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर 25 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन सहवाग की ये छोटी सी पारी भारत को अच्छी शुरुआत देने के लिए काफी थी।

सचिन ने खेली यादगार पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भले ही भारत को शानदार शुरुआत मिली हो लेकिन सहवाग के आउट होते ही टीम इंडिया का बैंटिंग लाइनअप लड़खड़ा गया। गौतम गंभीर 27 और विराट कोहली 9, एमएस धौनी ने 25 रनों की पारी खेली। जबकि रैना 36 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन इसके बावजूद सचिन तेंदुलकर की पारी को इस विश्व कप की सबसे यादगार पारी के तौर पर याद किया गया। सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों में 11 चौके की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए जिसके लिए सचिन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाया पाकिस्तान

261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत जरुर मिली लेकिन जहीर खान ने कामरान अकमल को 19 पवेलियन भेज कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हफीज को मुनफ पटेल ने 43 के स्कोर पर पवेलियन भेज पाक को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया। पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों शफीक 30, मिसबाह उल हक 56, उमर अकमल ने 29 रनों का योगदान जरुर दिया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। जहीर खान 2 और नेहरा-मुनफ के 1-1 विकेट की मदद से भारत ये मुकाबला 29 रनों से जीत पाने में कामाब रहा।

Image Source: Tweeted by @sachin_rt

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here