क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है और इस धर्म का भगवान और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लेजेंड सचिन रमेश तेंदुलकर हैं। सचिन सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया का वो नाम हैं जिसे इतिहास कभी भुला नहीं पाएगा। सचिन के चाहने वाले दुनिया के हर कोने में हैं। उन्हें मैदान पर देखने के लिए आज भी दर्शक काफी बेताब रहते हैं। फैंस सचिन के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि जब कोई गेंदबाज सचिन का विकेट लेता था तो वह सचिन के फैंस का सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता था।
यही वजह थी एक समय ऐसा आया था जब सचिन का विकेट लेने पर गेंदबाज और अंपायर दोनों को जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। इस बात का दावा इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी टिम ब्रिसनेन ने किया हैं। टिम ने बताया कि 2011 टेस्ट में जब सचिन 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक के करीब थे तब उनका विकेट लेने पर उन्हें और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रोड टकर को जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी।
और पढ़ें: कोरोना की जंग के बीच सचिन तेंदुलकर ने की बड़ी घोषणा, 1 महीने तक करेंगे ये काम
टिम ने बताया ‘जब 2011 में ओवल के मैदान पर चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में सचिन 91 रनों पर खेल रहे तब टकर ने सचिन को एलबीडबल्यू आउट करार दिया था। ये उनका 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक होता। शायद वह गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी लेकिन फिर भी उन्हें आउट दिया गया। उसके बाद हम दोनों को जान से मारने की धमकी मिली, मुझे और अंपायर को। मुझे ट्विटर पर धमकी मिली और उन्हें लोगों ने उनके घर के पते पर पत्र लिखे। ये सब तब तक चलता रहा जब 2012 में सचिन ने अपना 100वां शतक पूरा नहीं कर लिया।’