पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ राज्य में हुई हिंसा के बाद कूचबिहार पहुंचे थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम आने के पश्चात हुई हिंसा के के कारण पश्चिम बंगाल की जनता काफी परेशान थी, जिसे लेकर लगातार राज्यपाल से तृणमूल कांग्रेस को लेकर शिकायत करें। आज राज्य के राज्यपाल ने कूचबिहार का दौरा किया और लोगों से मिलने के बाद कहा, “कानून व्यवस्था पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है मैं ऐसा कभी सोच भी नहीं सकता था। मैंने लोगों की आंखों में पुलिस का डर देखा है, वे पुलिस के पास जाने से डरते हैं। उनको घरों को लूटा गया है। मैं वास्तव में हैरान हूं। यह लोकतंत्र का विनाश है।”
This is total collapse of rule of law. I could have never imagined this. I have seen the fear of Police in the eyes of the people, they are scared to go to Police, their houses were looted. I'm really shocked, this is destruction of democracy: Governor Jagdeep Dhankhar pic.twitter.com/SaiiNzZHOE
— ANI (@ANI) May 13, 2021
राज्यपाल ने वहां के हालात बताते हुए कहा कि लोग अपने घर को छोड़ कर जंगलों में रह रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि वे (गुंडे) एक बार फिर यहां आएंगे और राज्यपाल के सामने सुरक्षा की ऐसी विफलता है। मैं इसे लेकर हैरान हूं। मैं कल्पना कर सकता हूं कि यहां के लोगों को क्या करना चाहिए। आपको बता दें और राज्यपाल जगदीश के इस दौरे का काफी विरोध हुआ लोगों ने उनके काफिले के बीच में राज्यपाल गो बैक के नारे भी लगाए।
#WATCH | West Bengal: A group of people block the path of Governor Jagdeep Dhankhar's car and raise slogans in Dinhata, Cooch Behar. The Governor is visiting the post-poll violence-affected areas of the district. pic.twitter.com/ceZtbFCaAg
— ANI (@ANI) May 13, 2021
कूचबिहार जिले में विभिन्न स्थानों का दौरा शुरू करते हुए राज्यपाल ने कहा, देश कोविड की चुनौती से जूझ रहा है तथा पश्चिम बंगाल को महामारी और चुनाव बाद हुई हिंसा की दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार यह हिसा केवल इस आधार पर हो रही है क्योंकि कुछ लोगों ने अपनी मर्जी से वोट डालने का फैसला लिया।
#WATCH | West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar was shown black flags by a group of people who also raised slogans during his visit to Sitalkuchi, Cooch Behar. pic.twitter.com/TA6StfDgk0
— ANI (@ANI) May 13, 2021