देश में बढ़ती ठंडी के बीच भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण को पहनाये गए गर्म कपड़े, मंदिर में लगाया गया हीटर

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। इसी ठंड से भगवान राम,माता सीता और लक्ष्मण की मूर्ति को बचाने के लिए मंदिर में मूर्तियों को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं और हीटर भी लगाया गया है।

0
113

दुनिया में श्रद्धा का कोई मुकाबला नहीं है और श्रद्धा के सामने कोई तर्क नहीं चलता। इस समय पहले तक पूरा देश भगत के बस में है भगवान भजन सुना करता था… कुछ समय के बाद बहुत सारी ऐसी वीडियो और तस्वीरें सामने आने लगी है जिनके पास कहा गया कि हां वास्तव में भगवान भक्तों के बस में हैं। समय पहले एक ऐसे पुजारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जो लड्डू गोपाल की मूर्ति के नीचे गिरने के बाद रोने लगा था और उसने हॉस्पिटल में जाकर लड्डू गोपाल के नाम से पर्चा बनवाया और उन्हें पट्टी भी बनवाई। अब एक ऐसा ही है और मामला सामने आ रहा है जहां पर उत्तर प्रदेश के एक मंदिर में भगवान राम, जगत जननी माता सीता और भैया लक्ष्मण की मूर्तियों को ऊनी वस्त्र पहनाए गए हैं। मंदिर के पुजारी ने बताया, “पिछले 4-5 दिनों से काफी ठंड पड़ रही है। भगवान को भी ठंड से बचाने के लिए हीटर और गर्म कपड़े पहनाए गए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here