बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी हिंसा जारी, टीएमसी नेता के घर मिलीं 3 इवीएम

वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। पहले तथा दूसरे चरण में जिस प्रकार की हिंसा देखी गई थी वैसे ही हिंसा तीसरे चरण के मतदान में भी देखी जा रही है। बताया जा रहा है 11:00 बजे तक पश्चिम बंगाल में 34.7% मतदान हो चुका है।

0
342
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4Bengal

पश्चिम बंगाल सदैव चुनावों के दौरान हिंसा की भूमि बन जाता है। पहले तथा दूसरे चरण में जिस प्रकार की हिंसा दे दी गई थी वैसी ही हिंसा तीसरे चरण में भी पश्चिम बंगाल में हो रही है। बताया जा रहा है हुगली जिले के गोघाट में एक भाजपा समर्थक की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तो वहीं दूसरी तरफ हावड़ा जिले के बगनान में तृणमूल के कैंप ऑफिस में तोड़फोड़ की सूचना भी आई है।दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसकी पिटाई का भी मामला सामने आया है। बारुईपुर पूर्व के सातगाछी इलाके में मतदाताओं को मारने-पीटने और डराने-धमकाने का आरोप तृणमूल पर लगा है। इस पूरी हिंसा और इस राजनैतिक माहौल ने नया मोड़ तब ले लिया जब तक मूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम तथा वीवीपैट बरामद हुए।

तीसरे चरण में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। हावड़ा की सात, हुगली की आठ और दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटें हैं। इन सभी सीटों को संवेदनशील करार दे दिया गया है। काफी दिनों से इन सीटों पर धारा 144 लागू है।चरण में कुल 78,52,425 मतदाता 10,871 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। केंद्रीय बलों की 618 कंपनियां तैनात हैं। आपको बता दें 307 कंपनियां तो केवल दक्षिण परगना 24 की सीटों पर तैनात की गई हैं। बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 34.71 फीसदी मतदान हुआ। हावड़ा में 20.67, हुगली में 23.61 और दक्षिण 24 परगना जिले में 25.96 फीसद मतदान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here