प्रेमी को जिंदा जलाकर मारने के बाद ग्रामीण हुए उग्र, गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

0
351
प्रतीकात्मक चित्र

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना के भुजैनी गांव में सोमवार की रात को एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया। इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली इस घटना का गवाह बने ग्रामीण आग बबूला हो उठे और उन्होंने पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए पुलिस की गाड़ी में आग भी लगा दी। मौके पर 10 थानों की फोर्स पहुंची थी। पुलिस ने आरोपित हरिशंकर, शुभम को गिरफ्तार कर लिया है। प्रतापगढ़ के फतनपुर इलाके के भुजैनी गांव निवासी 25 वर्षीय अंबिका प्रसाद पटेल को सोमवार रात पेड़ से बांधकर जिंदा जला दिया गया था। पुलिस के मुताबिक भुजैनी गांव का अंबिका पटेल अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम करता था।

और पढ़ें: कोरोना स्क्रीनिंग कराने के बहाने महिला से गैंगरेप

इसे लेकर दोनों परिवार में कई बार विवाद हुआ था। हाल ही में युवती का सिपाही के पद पर चयन हो गया और वह कानपुर में तैनात है। आरोप है कि कुछ महीने पहले अंबिका ने अपनी प्रेमिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे नाराज महिला सिपाही के घरवालों ने अंबिका के खिलाफ फतनपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया था। इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था। अभी कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटकर आया था। घरवालों का आरोप है कि सोमवार रात करीब 10 बजे कुछ लोग उनके घर आए और अंबिका को उठा ले गए और उसे एक पेड़ में बांधकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

और पढ़ें: कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का फर्जी पीए बन जरूरतमंदों को राशन दिलाने के नाम पर करता था ठगी

प्रेमी को जलाकर मार डालने के बाद ग्रामीणों ने बवाल कर दिया। एसओ और पीआरवी की गाड़ी फूंकने के बाद गांव वाले पुलिस को घुसने नहीं दे रहे थे। एसओ सहित पुलिस कर्मियों ने भाग कर जान बचाई थी। सूचना पर पहुचीं रानीगंज पुलिस पर पथराव करके ग्रामीणों ने भगा दिया था। 10 थानों की फोर्स और तीन सीओ सहित पीएसी भी मौके पर बुलाई गई। गांव से एक किमी दूर स्कूल पर पुलिस रुक कर पूरी फोर्स उच्‍च अधिकारियों के निर्देश पर गांव में घुसी। तब जाकर किसी बेकाबू होती स्थिति को कंट्रोल में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here