अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी (Abu Bakar Al-Baghdadi) के ठिकाने पर हमलें का वीडियो ज़ारी किया है। 10 सेकण्ड के इस वीडियो में साफ़ तौर से ये देखा जा सकता है कि अमेरिकी कमांडों किस तरह से बगदादी के ठिकाने की तरफ़ बढ़ रहे हैं।
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का मुखिया अल-बगदादी दुनिया के मोस्ट वान्टेड टेररिस्ट में से एक था। उसने धर्म के नाम पर ना सिर्फ़ हज़ारों लोगों को मौत के घाट उतारा, बल्कि उसने अपने क्षेत्र में अलग़ शासन भी लागू कर रखा था। जहाँ पर वो धर्म के नाम पर लोगों को यातनाएं देता था। उसने औरतों और बच्चो को भी नहीं बख़्शा था। उसने ख़ुद को सीरिया के तथाकथित ‘ख़लीफ़ा’ घोषित कर रखा था। उसने लोगों को फाँसी देने से लेकर खूनखराबा करने के बहुत से वीडियो भी ज़ारी किये थे, जिसे देखकर उसकी क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अबू बकर अल-बगदादी अपनी मौत के वक़्त 48 वर्ष का था। उस पर अमेरिकी कमांडों ने हमला कर के मौत की नींद सुला दिया है।
26 अक्टूबर को अमेरिकी सेना ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में स्थित बगदादी के ठिकाने पर हमला कर के उसे मार गिराया। इस मिशन में अमेरिकी सेना रात भर बगदादी के ठिकाने पर हमला करती रही। इसके बाद हाल ही में अमेरिका ने दुनिया के सबसे खूँखार और वांछित आतंकवादी के मारे जाने का वीडियो भी ज़ारी किया है। ये वीडियो किसी ड्रोन कैमरे की मदद से रिकॉर्ड किया गया है।