उत्तराखंड सरकार ने दी जनता को बड़ी सौगात, लोगों को 100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली

उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने जनता के हित में फैसला लेते हुए ये ऐलान किया कि अब उत्तराखंडवासियों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

0
605
चित्र साभार: ट्विटर @swatantrabjp

ऊर्जा भवन में बुधवार को समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि उत्तराखंडवासियों को अब 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने वाली है। इसके अलाबा 200 यूनिट तक बिजली बिल पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा सकती है। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव भी लाया जाएगा। ऊर्जा भवन में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें 23 लाख आम घरेलू उपभोक्ता है। यदि प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाती है, तो सात लाख के करीब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

बड़े शहरों में बिजली की लाइने होंगी अंडरग्राउंड

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य के बड़े शहरों में बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। जिस तरह हरिद्वार कुंभ क्षेत्र की लाइनों को अंडरग्राउंड किया गया है। उसी तरह देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल शहर में लाइनें अंडरग्राउंड होंगी। इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने ये भी कहा कि आज यूपीसीएल के ऊपर काम का दबाव है। उस लिहाज से मैन पॉवर नहीं है। स्वीकृत ढांचे में भी चार हजार पद खाली हैं। जल्द यूपीसीएल के ढांचे का पुनर्गठन किया जाएगा। कर्मचारियों के पदों को बढ़ाया जाएगा। ताकि प्रमोशन के मौके भी बढ़ सकें।

मंत्री ने कहा कि एक महीने के भीतर ऊर्जा निगम में भर्ती अभियान चलेगा। खाली पदों को भरा जाएगा। जहां ज्यादा और जल्द जरूरत होगी, उन पदों को उपनल, आउटसोर्स के जरिए भरा जाएगा। उन्होंने कहा है कि जनता को जो फ्री बिजली दी जाएगी, उसके लिए सरकार पर दबाव नहीं बढ़ने दिया जाएगा। बल्कि शत प्रतिशत वसूली करने के साथ ही लाइन लॉस को खत्म किया जाएगा। सभी बड़े बकाएदारों से वसूली की जाएगी। ताकि सरकार के ऊपर किसी तरह का वित्तीय भार न पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here