उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ की एक महिला पुलिस अधिकारी को फ़ोन पर एक बिल्डर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ न करने का दबाव बनाया है। स्वाति सिंह का ये ऑडियो काफ़ी तेज़ी से वॉयरल हो रहा है। ऑडियो के वॉयरल होने के बाद का कांग्रेस और सपा समेत अन्य सभी विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
दरअसल योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ की सीओ बीनू सिंह को फ़ोन कर के अंसल ग्रुप के बिल्डर का केस वापस लेने का दबाव बनाया था। अंसल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज़ किया गया है। 29 सितंबर को रियल एस्टेट ग्रुप असंल एपीआई के उपाध्यक्ष प्रणव अंसल को दिल्ली हवाई अड्डे में उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब वह आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित मामलों से बचने के लिए लन्दन निकलने वाले थे। अंसल को बाद में लखनऊ ले आया गया और जेल भेज दिया गया।
This is our leader.#swatisingh https://t.co/59DV9WQi0z pic.twitter.com/Ry2GxZ83By
— Chetan Singh (@ChetanNature) November 16, 2019
स्वाति सिंह का ये ऑडियो क्लिप बाहर आने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, “यूपी की मंत्री महोदया घोटालेबाज अंसल बिल्डर की पैरवी में लखनऊ सीओ कैंट को धमका रही है। मंत्री जी कह रही हैं कि, ‘सीएम साहब तक ये बात पहुँची हुई है, ऊपर से आदेश है कोई एफआईआर नहीं होनी चाहिए।’ घोटालेबाजों का भाजपा शासन में हनक देखिए, कैसे मंत्री महोदया कानून के रखवालों को धमका रही है। यदि योगी आदित्यनाथ सही मायने में भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो वे इस मंत्री को बर्खास्त कर देंगे।”
अभी तक स्वाति सिंह ने इस मामले में कोई भी सफ़ाई पेश नहीं कि है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि योगी सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है।
Image Source: Zee News