केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, “देश के सभी थानों को फॉरेंसिक किट उपलब्ध कराएगी सरकार”

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब देश के सभी थानों तक भारत सरकार फॉरेंसिक किट उपलब्ध कराएगी। स्मृति ईरानी ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में लगभग 14000 किट उपलब्ध कराई गई है।

0
377

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लगातार अपने बेबाक बयानों और अपनी अलग राजनीति के कारण जानी जाती हैं। अमेठी से राहुल गांधी को हराने के बाद उन्होंने जो प्रतिमान खड़ा था उसके बाद राजनीति में उन्हें एक अद्भुत नेत्री के रूप में स्वीकार किया गया है। स्मृति ईरानी ने एक बयान देते हुए कहा है कि भारत सरकार अब सभी स्थानों तक फॉरेंसिक किट उपलब्ध कराने का काम करेगी। पिछले कुछ वर्षों में 14000 से ज्यादा किट उपलब्ध कराई भी जा चुकी है।

मीडिया से बात करते हुए ईरानी ने कहा कि उनका मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ब्यूरो के साथ मिलकर उपाय तलाश रहा है कि निर्भया कोष का इस्तेमाल करते हुए इन पुलिस थानों को फॉरेंसिक किट किस तरह उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि फॉरेंसिक किट का इस्तेमाल यौन हमलों के मामले में सबूत जुटाने के लिए किया जाता है।

गृह मंत्रालय में विशेष सचिव एवं बीपीआर ऐंड डी के महानिदेशक वीएसके कुमुदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिहाज से शुरुआत में ऐसे करीब तीन हजार किट दिए गए थे। इसके बाद पिछले वर्ष 11,000 किट दिए गए। इस तरह अब तक उप संभागों को कुल 14,000 किट उपलब्ध करवाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here