किसान बिल के विरोध में दिया केंद्रीय मंत्री हरसिमरत ने इस्तीफा, भाजपा के पुराने सहयोगी अकाली दल ने किया बिल का विरोध

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के संबंध में लाए गए बिल के विरोध में अब केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी घोषणा सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को लोकसभा में कर दी थी।

0
433

लगातार भारत सरकार पर एक के बाद एक समस्या आती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए तीन अधिनियम को लोकसभा में लेकर आई, लेकिन कुछ दलों ने इसका विरोध किया और मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस बिल के विरोध में इस्तीफा भी दे दिया। कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार को अब तक यह सबसे बड़ा झटका लगा है। अपना इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने किसानों के खिलाफ लाए जा रहे बिल को लेकर केंद्रीय कैबिनेट के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुझे गर्व है कि मैं अपने किसान भाइयों और बहनों के साथ हूं। ”

हालांकि यह बात और है कि अकाली दल सरकार के साथ गठबंधन में शामिल है इसके बावजूद भी उनकी पार्टी की नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का कहना है कि किसानों को लेकर जो भी बिल सदन में प्रस्तावित किए गए हैं वह 50 साल की पूरी मेहनत को खत्म कर देंगे जो राज्य सरकार ने पंजाब में कृषि सेक्टर को मजबूत करने में लगाए हैं। इससे पहले भी बादल ने चर्चा के दौरान सदन में यह कहा था कि बिल को लेकर पंजाब के किसानों और व्यापारियों में भारी असंतोष है। सरकार को इस विधेयक को वापस लेना चाहिए। अकाली दल ने इसे लेकर अपने सांसदों को व्हिप जारी किया था और मानसून सत्र में इसके खिलाफ वोट देने का निर्देश भी दिया था।

Image Source: Tweeted by @HarsimratBadal_

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here