इस जगह बनाया गया सुशांत सिंह राजपूत का पहला मोम का पुतला, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मोम का पुतला लगाया गया है। इस पुतले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

0
558

सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) को तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस केस की जाँच पूरी नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर सुशांत के फैंस लगातार उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा दिवंगत अभिनेता के चाहने वाले उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल के एक कलाकार ने खास अंदाज़ में सुशांत को ट्रिब्यूट दिया है।

पश्चिम बंगाल के आसनसोल इलाके में सुशांत सिंह राजपूत का मोम का पुतला (Sushant Singh Rajput Wax Statue) बनाया गया है। यह पुतला सुसांता रे नाम के एक कलाकार ने बनाया है। 17 सितंबर को इस वैक्स स्टैच्यू का अनवारण किया गया है। सोशल मीडिया पर इस पुतले की फोटोज़ तेजी से वायरल हो रही है। पुतला देखकर फैंस का कहना है कि यह बिल्कुल सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखाई दे रहा है।

इस पुतले को म्यूज़ियम में रखा जाएगा, जो आम जनता के लिए भी खुला रहेगा। सुशांत के फैंस ने कुछ दिनों पहले ही एक ऑनलाइन पिटिशन जारी की थी, जिसमें मांग की गई थी कि लंदन स्थित मैडम तुसाड म्यूज़ियम में सुशांत का मोम का पुतला लगाया जाए। पिटिशन पर 2 लाख से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर भी किए थे। हालांकि, मैडम तुसाड म्यूज़ियम की ओर से अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here