ब्रिटेन के चुनाव में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

0
263

लन्दन | ब्रिटेन में हुए आम चुनावों में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव और विपक्षी लेबर पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले भारतीय मूल के राजनेताओं ने बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय मूल की ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने विथम निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव जीत लिया है। ब्रिटेन में हुए इस चुनाव में इन्फोसिस को-फाउंडर के दामाद ऋषि सुनाक ने भी बड़ी जीत हासिल की है। ऋषि सुनाक को ब्रिटेन जॉनसन कैबिनेट में भी अहम पद दिया जा सकता है।

इसके बाद दक्षिण पश्चिम हर्टफोर्डशायर निर्वाचन क्षेत्र में कंजर्वेटिव पार्टी के गगन मोहिंद्रा ने 30,327 वोट प्राप्त किये। उन्होंने कुल 49.6 फीसदी वोट हासिल करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की। साथ ही गोवा मूल के कंजर्वेटिव सांसद क्लेयर कॉटिन्हो ने पूर्वी सरे सीट से 24,040 मतों के साथ जीत दर्ज की।

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने इन चुनावों में बहुत बुरे नतीजों का सामना किया है, लेकिन पार्टी के कुछ भारतीय मूल के सांसद अपनी सीटों को बरकरार रखने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि साल 2017 के चुनाव में पहली ब्रिटिश सिख महिला सांसद के रूप में इतिहास रचने वाली प्रीत कौर गिल को उनके एजबेस्टन निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here