सबसे पहले ये 6 खास काम करेंगे उद्धव ठाकरे, ये है एक्शन प्लान

0
307

महाराष्‍ट्र | महाराष्‍ट्र में एक महीने से जारी राजनीतिक उठा-पटक के बाद आज आखिरकार शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार बन गई है। उद्धव ठाकरे ने आज शिवाजी पार्क में महाराष्‍ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है।

“देश सबसे पहले” मंत्र पर तीनों दल शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सहमत हुए हैं और घोषित न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम में सेकुलर विचार पर जोर दिया गया है। उद्धव ठाकरे के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, जयंत पाटिल, छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राज्‍य की नई गठबंधन वाली सरकार ने बिना किसी भेद-भाव के सभी के लिए काम करने का वादा किया है।

इस सरकार की पहली प्राथमिकता क्‍या है इसकी घोषणा कर दी गई है। उद्धव ठाकरे शपथ लेने के बाद राज्‍य के किसान और आम जनता पर ध्‍यान देने जा रहें है। बताया जा रहा है कि शपथ लेने के बाद अब उद्धव ठाकरे सबसे पहले ये छह काम करने वाले है-

1. सरकार सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज सबसे पहले माफ करेगी।
2. सरकार एक रुपये में राज्‍य की सभी जनता के लिए इलाज की व्‍यवस्‍था कराएगी।
3. राज्‍य के किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना पर काम की जाएगी ताकि इसका फायदा तत्‍काल किसानों को दिया जाए।
4. राज्‍य में युवाओं के लिए नौकरियों पर ध्‍यान देगी। सरकारी नौकरियों में खाली पद तुरंत भरे जाएंगे।
5. महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास योजना पर कार्य होगा।
6. राज्‍य के सभी नागरिकों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना की बात की गई है, जिस पर काम किया जाएगा।

Image Source: Tweeted by @ShivSena

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here