बराक ओबामा और बिल गेट्स समेत दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हुए हैक

इस बीच ट्विटर ने कहा है कि ये हमारे लिए चुनौती भरा वक्त है। हमारी टीम इसे दुरुस्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

0
349

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए बुधवार की रात पूरी तरह से भयावह रही। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स समेत दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। जिसके बाद कई घंटों तक ट्विटर ने कुछ ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को लिमिट कर दिया ताकि वो ट्वीट न कर पाएं। अकाउंट हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा जा रहा था। हालांकि अभी फौरी तौर पर इस मुश्किल को दूर कर लिया गया है लेकिन तब तक कुछ ही देर में हैकरों को सैकड़ों लोगों ने एक लाख डॉलर से अधिक रुपये भेज दिए थे। इस बीच ट्विटर ने कहा है कि ये हमारे लिए चुनौती भरा वक्त है। हमारी टीम इसे दुरुस्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स समेत ना जाने कितने दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट एक साथ हैक कर लिया गया और हर किसी के अकाउंट से एक ही ट्वीट किया गया। आप बिटकॉइन के जरिए पैसा भेजिए और हम आपको दोगुना पैसा देंगे। इस मामले पर ट्विटर के सीईओ जैक की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि आज ट्विटर में बहुत ही मुश्किल भरा दिन था, जो हैकिंग हुई उसे हमने रोकने का प्रयास किया। इसके लिए काफी अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब अकाउंट फिर शुरू किए जा चुके हैं। ये हैकिंग कैसे हुई और इसके पीछे कौन था! इसकी पड़ताल जारी है।

और पढ़ें: अमेरिका में H-1B वीज़ा धारकों के लिए राहत की बड़ी ख़बर

इस हैकिंग के बाद अब एक्सपर्ट्स की ओर से कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। क्योंकि अगर ट्विटर के बैकहैंड पर आसानी से हैकर कब्जा कर रहे हैं और इस तरह बड़े अकाउंट्स से ट्वीट कर रहे हैं तो आम लोगों को तो इससे और खतरा है। जिसका नतीजा कई हजार डॉलर बिटकॉइन जाने के बाद दिखा भी है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्विटर में हैकिंग का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी कई बार कुछ देशों में हैकिंग सामने आई है। लेकिन तब किसी एक बड़े अकाउंट या कुछ अकाउंट को टारगेट किया जाता था। लेकिन इस बार हैकरों ने बड़े-बड़े दिग्गजों को अपने निशाने में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here