सर्दियों के मौसम में अधिक कोहरा होने के कारण कई बार देश में बहुत सारी ट्रेन लेट हो जाती है या रद्द हो जाती है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय रेलवे एक ऐसी डिवाइस का प्रयोग अपनी ट्रेंस में करने जा रहा जिससे ट्रेन को कोहरे से बचाया जा सकेगा। क्योंकि रेल यातायात का एक बड़ा साधन है और इस पर देश के करोड़ों लोग निर्भर रहते हैं इसीलिए ट्रेन को उचित समय पर पहुंचाना भारतीय रेलवे की पहली प्राथमिकता बन चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय रेलवे के द्वारा अब यात्रियों को उपयुक्त समय पर पहुंचाने के लिए एक नई डिवाइस का उपयोग ट्रेन में किया जाएगा। जिसकी सहायता से ट्रेन को कोहरे से बचाया जा सकेगा।
आइए जानते हैं क्या है वह डिवाइस?
कोहरे के दौरान ट्रेनों को सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से चलाने के उद्देश्य से इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाया गया है। फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित एक उपकरण है जो लोको पायलट को आगे आने वाली सिग्नल की चेतावनी देता है जिससे लोको पायलट ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित करते हैं। सिग्नलों की दृश्यता को बढ़ाने के लिए सिग्नल साइटिंग बोर्ड, फॉग सिग्नल पोस्ट, ज्यादा व्यस्त समपार के लिफ्टिंग बैरियर आदि को विशेष रंग काले एवं पीले रंग से रंग कर उसे और चमकीला बनाया जा रहा है। घने कोहरे में स्टॉप सिग्नल की पहचान के लिए स्टॉप सिग्नल से पहले एक विशेष पहचान चिह्न ‘सिगमा शेप्स’ का प्रावधान किया जा रहा है, ताकि चालक को सिग्नल सही दिखाई दे।