कांग्रेस नेता नेता अधीर रंजन चौधरी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, बोले : कांग्रेस को कमजोर कर रहीं ममता, नया सुर बनाने की कोशिश में दीदी और मोदी

ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर किए गए हमले के बाद अब अधिरंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अधिरंजन चौधरी ने कहा है कि ममता कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहीं हैं।

0
125
चित्र साभार: ट्विटर @adhirrcinc

ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के द्वारा कांग्रेस पार्टी पर की गई टिप्पणी ने कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर दिया है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी पर बरस रहे हैं। इसी श्रंखला में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए कहा है कि यूपीए क्या है यह ममता को नहीं पता। मुझे लगता है कि ममता ने अब ज्यादा पागलपन शुरू कर दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “उनको लगता है कि पूरा हिंदुस्तान ममता-ममता कर रहा है, लेकिन बंगाल ममता नहीं है और ममता बंगाल नहीं हैं। बीजेपी और ममता दोनों मिले हुए हैं। मिले सुर मेरा-तुम्हारा तो सुर बने हमारा, यही ममता और बीजेपी का है।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता की ताकत आज बढ़ गई है क्योंकि ममता के पीछे मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) हैं।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने आज मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। इसको लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “शरद पवार को क्यों इसमें खींचा जा रहा है।” उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सोची-समझी साज़िश है कि शरद पवार और अन्य नेताओं को लाएं और यह दिखाए कि कांग्रेस और यूपीए से अलग एक फोर्स तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की वजह से बीजेपी को फायदा हो रहा है। ममता बीजेपी को ऑक्सीजन सप्लाइ कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here