आज चुनाव आयोग 12:30 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेस, बिहार विधानसभा चुनाव तथा मध्यप्रदेश उपचुनाव की हो सकती है घोषणा

आज चुनाव आयोग 12:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा। ये माना जा रहा है आज चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा साथ ही मध्य प्रदेश के उप चुनावों का ऐलान भी हो सकता है।

0
363

बिहार विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरह से विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रही हैं। तारीखों के ऐलान के बाद जब परिणाम घोषित होगा तब यह पता चलेगा कि किसकी पार्टी का प्रचार कामयाब रहा? यह माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर आज चुनाव आयोग 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की घोषणा भी आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जा सकती है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 12:30 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी। दरअसल इससे पहले ही चुनाव आयोग भी साफ कर चुका है कि 29 नवंबर तक बिहार विधानसभा चुनाव और सभी उप चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे

बिहार के राजनेता और बिहार की जनता काफी दिनों से इंतजार कर रही है। अब देखना यह होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव के बाद किस के हाथों में सत्ता आएगी और कौन विपक्ष के बनवास को झेलेगा? बिहार में करीब 7 करोड़ 29 लाख मतदाता हैं। इस कठिन स्थिति में इतने सारे मतदाताओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भागीदार बनाना और बिना किसी समस्या के उत्पन्न हुए चुनाव को संपन्न कराना अपने आप में एक बहुत बड़ी समस्या है। यह बताया जा रहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके ही आना होगा। इसके अलावा यदि किसी मतदाता को पहले संक्रमण हुआ है तो उसे अपनी जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय में दर्ज करानी होगी। बिहार में मतदान तीन चरणों में कराया जा सकता है क्योंकि इस समय कुछ इलाकों में बाढ़ आई हुई है।

इसीलिए उन इलाकों को पहले बाढ़ के पानी से मुक्त कराना और लोगों को सुरक्षा प्रदान करना पहली प्राथमिकता होगी उसके बाद वहां चुनाव कराए जा सकते हैं। बिहार विधानसभा में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं इस वक्त भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू का गठबंधन सत्ता में है राजद बिहार में अभी सबसे बड़ी पार्टी है। जिसके पास 73 सीटें हैं। लेकिन नीतीश कुमार के जेडयू ने 2017 में आरजेडी से गठबंधन तोड़ कर भाजपा के साथ सरकार बना ली बिहार में सीधा मुकाबला महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बीच होना है। इसके अलावा अभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में चिराग पासवान और रामविलास पासवान पर सवाल उठ रहे हैं कि शायद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़कर सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि यदि ऐसा हुआ तो लो जपा को कोई बड़ा फायदा नहीं होगा। लेकिन चिराग पासवान का कहना है कि खोने के लिए लोजपा के पास अभी तक कुछ भी नहीं है और पाने के लिए बहुत कुछ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here