BJP को हराने के लिए ममता ने की कांग्रेस से नई पेशकश, पार्टी ने ठेंगा दिखाकर दिया विलय का नसीहत

बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए बीजेपी अपनी कमर कस चुकी है। वहीं सीएम ममता बनर्जी को अब हार का डर सताने लगा है। इसलिए उन्होंने कांग्रेस समेत कई अन्य दलों को गठबंधन करने का ऑफर दे दिया है, जिसे अब कांग्रेस नेता को ठुकरा दिया है।

0
367

बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी जोरों से तैयारी कर रही है। अभी तक बंगाल में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने जाकर जनता के बीच में अपनी भूमिका दर्ज कराना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में बीजेपी का झंडा फहराने के लिए अलग अलग रणनीति बना रहे हैं। इस बीच अब तृणमूल कांग्रेस को बीजेपी से काफी खतरा बढ़ गया है। इसलिए उसने अपने सभी विरोधियों दल से गठबंधन बनाने की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम ममता बनर्जी बीजेपी को चुनाव में हराने के लिए बिहार के तर्ज पर गठबंधन बनाना चाहती है, लेकिन अब कांग्रेस ने सीएम ममता के इस बात को मानने से साफ कर दिया है। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी को भाजपा के खिलाफ लड़ाई के लिए गठबंधन बनाने के स्थान पर पार्टी (कांग्रेस) में विलय कर लेने की सलाह दे दी है। बता दें कांग्रेस प्रवक्ता अधीर रंजन ने सीएम ममता के ऑफर पर बात करते हुए कहा कि हमें तृणमूल के साथ गठबंधन करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। अगर ममता बनर्जी बीजेपी को चुनाव में हराना चाहती हैं, तो उसका एक ही समाधान है कि वह कांग्रेस में आकर शामिल हो जाए।

हम आपको बता दें सीएम ममता बनर्जी के इस ऑफर की खबर मिलने के बाद बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “यह बात साफ दर्शाता कि सीएम ममता बनर्जी बीजेपी से डर गई है और वह यह बात जानती है कि इस बार चुनाव में उनकी हार निश्चित है। इसलिए वह अपने विपक्षी दलों से मदद की गुहार लगा रही हैं। इसके साथ ही दिलीप घोष ने यह भी कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी की लहर चलने वाली है, जिस तरीके से बिहार में बीजेपी ने अपना पतंगा लहराया है। उसी तरह बंगाल में भी बीजेपी का झंडा लहराने वाला है और सीएम ममता बनर्जी भी कुछ नहीं कर पाएंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here