पश्चिम बंगाल में लगातार तृणमूल कांग्रेस को तगड़े झटके लग रहे हैं, पार्टी के खत्म होते लोकतंत्र के कारण टीएमसी के बहुत सारे नेता पार्टी छोड़कर भाजपा के खेमे में आ चुके हैं। अपने एक अभिभाषण में भारत के गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नहीं कहा था कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों तक ममता बनर्जी अकेली हो जाएंगी। वास्तव में इसी तरह के दृश्य इस समय पश्चिम बंगाल से आ रहे हैं। आज गृह मंत्री अमित शाह से तृणमूल कांग्रेस के कई बागी विधायकों ने मुलाकात की है जिसमें राजीब बनर्जी, विधायक बैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल और रथिन चक्रवर्ती शामिल है। इन नेताओं की मुलाकात ने अब इस बात पर मुहर लगा दी है कि जल्द ही यह सब लोग भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
राजीब बनर्जी ने हाल ही में ममता सरकार में मंत्री का पद छोड़ा था। इसके बाद उन्होंने स्पीकर से मुलाकत कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। कुछ समय पश्चात ही उनका इस्तीफा राज्यपाल के द्वारा स्वीकार कर लिया गया। वहीं, बीते दिनों ही विधायक वैशाली डालमिया को टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते बाहर कर दिया था। प्रबीर घोषाल भी टीएमसी से इस्तीफा दे चुके हैं।नदिया जिले के राणाघाट पश्चिम विधानसभा से विधायक रहे टीएमसी के बागी नेता पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और हावड़ा से पूर्व मेयर रहे रथिन चक्रवर्ती के भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। आगे देखना यह होगा कि अब और कौन कौन विधायक तथा सांसद ममता बनर्जी का क्षेत्र छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को अपने भविष्य के रूप में देखते हैं।
Former TMC leaders Mr. Rajib Banerjee, Ms. Baishali Dalmiya, Mr. Prabir Ghoshal, Mr. Rathin Chakraborti and Mr. Rudranil Ghosh joined BJP today in New Delhi. I am sure their induction will further strengthen BJP’s fight for Sonar Bangla. pic.twitter.com/twXrHXWCbY
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2021